PMO news : कभी PM का PS तो कभी PMO का अधिकारी बता फ्रॉड के 3 केस, CBI ने की FIR
PMO FRAUD NEWS : PMO ऑफिस का संयुक्त सचिव तो कभी प्रधानमंत्री का निजी सचिव बता फर्जीवाड़ा करने के 3 बड़े मामले सामने आए। PMO की शिकायत पर CBI में FIR दर्ज
ADVERTISEMENT
Delhi PMO Fraud case : पीएमओ ऑफिस का अधिकारी बता ठगी के 3 बड़े मामले सामने आए हैं। इन मामलों में आरोपियों ने कभी PMO का संयुक्त सचिव तो कभी प्रधानमंत्री का निजी सचिव बता फर्जीवाड़ा किया।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की इन शिकायतों के आधार पर तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं कि कुछ धोखेबाज पीएमओ में काम करने का दावा करके प्रभाव डालने की कोशिश कर रहे थे। यह जानकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को दी।
पीएमओ की ओर से दी गईं तीन शिकायतों की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है।
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने अज्ञात व्यक्तियों, प्रिंस और शिवकुमार नामक लोगों के खिलाफ तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं।
शिकायत अब अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी में परिवर्तित हो गई है जिसमें आरोप लगाया गया है, ‘‘इस कार्यालय के संज्ञान में आया है कि चंडीगढ़ में तैनात मनोज कुमार मीणा, आईपीएस (2012, एजीएमयूटी) से व्यक्ति रोहित यादव द्वारा मोबाइल नंबर 7009808342 का उपयोग करके सम्पर्क किया गया। इस व्यक्ति ने खुद को संयुक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) होने का दावा किया और एक पुलिस कांस्टेबल के स्थानांतरण के लिए कहा।’’
ADVERTISEMENT
इसमें कहा गया कि प्रथम दृष्टया इस व्यक्ति द्वारा खुद को पीएमओ अधिकारी दिखाने का मामला प्रतीत होता है क्योंकि ऐसे किसी अधिकारी द्वारा ऐसी कोई कॉल नहीं की गई थी और नंबर भी अधिकारी का नहीं है।
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने कहा कि दूसरा मामला पीएमओ में निजी सहायक के रूप में काम करने का दावा करने वाले एक व्यक्ति से संबंधित है, जिसने रविकांत खरब नाम के एक व्यक्ति को आश्वासन दिया था कि वह भारतीय रिजर्व बैंक में तीन लाख रुपये की रिश्वत के बदले नौकरी दिला देगा। उन्होंने कहा कि आरोप है कि खरब ने 'प्रिंस' नाम के एक लड़के को 25,000 रुपये दिए।
तीसरा मामला केरल के रहने वाले शिवकुमार से संबंधित है जो खुद को कार्डियक सर्जन और भारत और नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य सलाहकार बताता है।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘शिकायत की जांच से पता चला है कि केरल के डॉ शिवकुमार नाम का व्यक्ति खुद को पीएमओ अधिकारी बताता था और अपने मोबाइल नंबर 080759-94461 से लोगों को कॉल करता था तथा कथित तौर पर खुद को माननीय प्रधानमंत्री का निजी सलाहकार बताता था।’’
ADVERTISEMENT