दिल्ली : आर के पुरम में जहरीली गैस फैलने से दहशत, दर्जनों लोगों के बेहोश होने का दावा

ADVERTISEMENT

दिल्ली : आर के पुरम में जहरीली गैस फैलने से दहशत,दर्जनों लोगों के बेहोश होने का दावा
social share
google news

DELHI GAS LEAK STORY : दिल्ली के आर के पुरम में कथित रूप से जहरीली गैस फैलने से दहशत मच गई। यहां लोगों के आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। लोगों का दावा है कि दर्जनों लोग बेहोश हो गए। घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, एकता विहार के ठीक बगल में स्थित CRPF कैम्प या NSG कैम्प से जहरीली गैस छोड़ी गई। इसके बाद यहां अफरा तफरी मच गई। लोगों को आंखो मे जलन और सांस लेने मे दिक्कत आने लगी। लोग अपने अपने घरों से बदहवास होकर बाहर सड़कों पर आकर खड़े हो गए। किसी को कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है।

दर्जनों लोग हुए बेहोश

यहां के लोगों ने बताया कि जहरीली गैस से कई लोग बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर समाजसेवी महिपाल गौतम पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को मास्क वितरण किया ताकि इस जहरीली गैस से लोगों को सांस लेने मे दिक्कत ना हो। उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

ADVERTISEMENT

सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई। मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 6 एम्बुलेंस भी पहुंची, जहां से लोगों को अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत ठीक है। अब स्थिति काबू में है। पुलिस मौके पर पहुंचकर CRPF और NSG कैम्प में जाकर जांच कर रही है। ये घटना रात लगभग 9 बजे की है उस समय लोग खाना खाकर सोने की तैयारी मे थे, लेकिन इस घटना के बाद लोग दहशत मे आ गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

चार मंजिला फ्लैट में गैस पाइपलाइन से लगी आग, बुजुर्ग महिला बालकनी में फंसी, जिंदा जलकर मौतकाबुल में हिंसक हुआ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, तालिबान ने छोड़े आंसू गैस के गोले

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜