Delhi Pandev Nagar: 'शादी नहीं की तो तेजाब फेंक दूंगा'

ADVERTISEMENT

Delhi Pandev Nagar: 'शादी नहीं की तो तेजाब फेंक दूंगा'
social share
google news

Delhi Pandev Nagar: दिल्ली के पांडव नगर इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने एक 19 साल की लड़की को धमकाया और कहा कि वो उस पर तेजाब फेंक देगा। हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है।

पूरा मामला जानिए

पाडंव नगर इलाके के शशि गार्डन में एक शख्स अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता की परचून की दुकान है। आरोपी का नाम यज्ञेंद्र है। आरोप है कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाली एक 19 साल की लड़की को धमकाया और कहा कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वो उस पर तेजाब फेंक देगा। ये बात लड़की ने अपने परिजनों को बताई।

ADVERTISEMENT

परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की। पूर्वी जिला की पांडव नगर पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद मजिस्ट्रेट द्वारा पीड़िता का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया है। बाद में इस केस में धारा 354बी और 354डी को भी जोड़ा गया। घटना में पीड़िता को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को जानते हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

बिकरू कांड में एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को मिली जमानत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜