दिल्ली में चल रह रहा था ऑनलाइन कैसीनो गैम्बलिंग रैकेट!

ADVERTISEMENT

दिल्ली में चल रह रहा था ऑनलाइन कैसीनो गैम्बलिंग रैकेट!
Delhi Online Casino Gambling Racket
social share
google news

Delhi Online Casino Gambling Racket: दिल्ली में चल रहे ऑनलाइन कैसीनो गैम्बलिंग रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

Dcp Outer हरेंद्र सिंह के मुताबिक, बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ को 3 जुलाई को सूचना मिली थी कि सुल्तान पुरी इलाके  में एक ऑनलाइन कैसीनो जुआ रैकेट चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सुल्तान पुरी थाना इलाके के अमन विहार एरिया में एक घर में छापा मारा। यहां पुलिस ने फनरेप सॉफ्टवेयर का उपयोग करके कंप्यूटर पर जुआ खेलते हुए आरोपियों को पकड़ा।

Delhi Online Casino Gambling Racket

कुल छह लोगों को पकड़ा गया है। जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके नाम गोपी, दीपक, लकी, फरमान, राज कुमार और संजय है। इनके पास से पुलिस करीब 11 हजार रुपए, जुए से संबंधित विवरण वाली कंप्यूटर हार्डवेयर और डायरी बरामद की है।

ADVERTISEMENT

Delhi Online Casino Gambling Racket

पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜