Delhi Nikki Murder: निक्की हत्याकांड पर महिला आयोग सख्त, दिल्ली पुलिस से तलब की रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

Delhi Nikki Murder: निक्की हत्याकांड पर महिला आयोग सख्त, दिल्ली पुलिस से तलब की रिपोर्ट
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Nikki Murder Case: राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली में निक्की यादव की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में मितरांव गांव के निवासी साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की कार में गला घोंट कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रख दिया था। 

महिला आयोग के सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है? न सिर्फ अपने साथी की हत्या की, बल्कि उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली।’’

दिल्ली पुलिस से पूछताछ में साहिल ने पुलिस को बताया है की उसने कश्मीरी गेट बस अड्डे और राजघाट के पास निक्की की डेटा केबिल से गला घोंटकर हत्या की थी और पुलिस के मुताबिक साहिल ने बताया की उस वक्त सुबह के करीब 9 बज रहे थे।

ADVERTISEMENT

9 की रात सगाई के बाद रात 1 बजे के आसपास साहिल अपने चचेरे भाई की वरना कार से घर से निकला। वह उत्तम नगर निक्की के घर गया। तीन चार घंटे वहां रुकने के बाद तड़के 5:00 बजे वह घर से निकला। निक्की के साथ फिर वह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां पर जब टिकट नहीं मिला तो फिर दोनों आनंद विहार की तरफ गए वहां से जब उन्हें हिमाचल की बस नहीं मिली तो फिर वह दोनों राजघाट की तरफ होते हुए कश्मीरी गेट पहुंचे।

10 तारीख को ही साहिल की शादी थी इसलिए परिवार वाले लगातार साहिल को फोन करने लगे, जिसके बाद साहिल ने घर जाने की बात कही तो फिर साहिल और निक्की के बीच झगड़ा हुआ। 9 बजे के आसपास शाहिद ने निक्की की हत्या की और फिर निक्की की बॉडी को उसने आगे की सीट पर ही लिटाया और बेल्ट लगाकर और फिर मित्राऊं गांव में ले जाकर अपने बंद ढाबे में फ्रिज में छिपा दिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜