रेसलिंग फेडरेशन अध्यक्ष के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट की कब होगी FIR? फिर से धरने पर पहलवान, रोते हुए साक्षी मलिक ने कहा

ADVERTISEMENT

रेसलिंग फेडरेशन अध्यक्ष के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट की कब होगी FIR? फिर से धरने पर पहलवान, रोते हुए ...
sexual harassment case against Wrestling Federation President
social share
google news

 Wrestling Federation News : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने फिर मोर्चा खोल लिया है. सेक्सुअल हैरसमेंट (sexual harassment) वाले केस में एक्शन लेने के लिए पहलवान फिर से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. रोते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि दो महीने से शिकायत हुई है लेकिन अभी तक एफआईआर भी नहीं हुई है. कार्रवाई करने की बात तो काफी दूर है. टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया ने भी कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि इस मामले में कोई जांच क्यों नहीं हो रही है. कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है.

sexual harassment case against Wrestling Federation President

इन पहलवानों का कहना है कि अब वो जंतर मंतर पर ही दिन रात प्रदर्शन करेंगे. इनका दावा है कि फेडरेशन के अध्यक्ष की जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. इससे पहले, पूरे मामले में 7 पहलवानों ने कनॉट प्लेस पुलिस थाने में कंप्लेंट दी थी. उस शिकायत में फेडरेशन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट की शिकायत की थी. लेकिन अभी तक एफआईआर नहीं हुई है. उधर, दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस एफआईआर नहीं करने को लेकर जारी की गई है. इससे पहले पहलवान इसी साल जनवरी में ही जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर सेक्सुअल हैरसमेंट की एफआईआर की गई थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜