दिल्ली इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर 6 कारतूस के साथ अमेरिकी नागरिक को पकड़ा गया
Delhi news : CISF ने हाल में दिल्ली एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी नागरिक को कथित तौर पर छह कारतूस के साथ पकड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
delhi news
Delhi News : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हाल में दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अमेरिकी नागरिक को कथित तौर पर छह कारतूस के साथ पकड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, यात्री ने अपने सामान में इन कारतूसों को छिपाकर रखा था। उन्होंने बताया कि यात्री 22 मई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से फिनएयर एयरलाइन में हेंलसिंकी के लिए रवाना होने वाला था। सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ ने यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि यात्री के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यात्री को अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT