जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रहेंगी ये पाबंदियां, दिल्ली पुलिस ने मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी

ADVERTISEMENT

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रहेंगी ये पाबंदियां, दिल्ली पुलिस ने मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी
फाइल फोटो
social share
google news

Delhi G 20 News: दिल्ली की यातायात पुलिस ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लुटियंस दिल्ली में यात्रा करने के लिए लोगों को बस की बजाए मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी है। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लुटियंस दिल्ली में बस की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यह प्रतिबंध आदेश सात सितंबर की मध्यरात्रि से लागू होगा और 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस एस यादव ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर एक डिजिटल सहायता केंद्र शुरू किया जाएगा जो उपलब्ध परिवहन सुविधाओं और आस-पास की चिकित्सा सुविधाओं की सूची की जानकारी देगा।

7 से 10 सितंबर तक ये पाबंदी

यादव ने कहा, ‘‘एम्बुलेंस की आवाजाही या आवश्यक सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, नयी दिल्ली क्षेत्र में बसों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। लेकिन, दिल्ली मेट्रो पर कोई रोक नहीं होगी। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने गंतव्य तक आने-जाने के लिए मेट्रो का उपयोग करें।’’ नयी दिल्ली क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (यातायात) अलाप पटेल ने कहा कि लुटियंस दिल्ली में रहने वाले लोगों या वहां होटल में रह रहे पर्यटकों को ऑटो-रिक्शा और टैक्सी के माध्यम से आने-जाने की अनुमति होगी। अलाप पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे से लुटियंस दिल्ली आने वाले लोगों को पहचान-पत्र के उचित सत्यापन के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ’’

दिल्ली मेट्रो पर कोई रोक नहीं होगी

अधिकारियों ने कहा कि अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। अलाप पटेल ने कहा, ‘‘एम्बुलेंस सहायता सेवा के लिए लोग 6828400604 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह सेवा सात सितंबर की रात से शुरू की जाएगी।’’ अधिकारियों के अनुसार जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 10,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नौ और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में होगा।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜