Murder News: सफेद पॉलिथीन में खोपड़ी, हाथ और मिले कई हिस्से, टुकड़ो में मिली महिला की लाश
Delhi Woman Murder: दिल्ली में महिला की मिली कई टुकड़ों में लाश, पुलिस जांच में जुटी.
ADVERTISEMENT

Delhi Woman Murder: दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली के सराय काले खां (Sarai kale Khan) इलाके में एक महिला के कई टुकड़ों में लाश (Woman Body Pieces) मिली है. लाश की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. हत्या करने के बाद लाश के कई टुकड़े किए गए. जिसके बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक पॉलीथिन (Plastic Polythene) में डालकर उसे फेंक दिया गया. जब बदबू आने लगी तभी पुलिस को जानकारी दी गई. सराय काले खां बस स्टैंड के पास से लाश मिली. पब्लिक ने पुलिस को जानकारी दी. सन लाइट कॉलोनी थाने की पुलिस को दोपर करीब 12 बजे जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पॉलीथिन को खोला तो उसमे महिला के शरीर के कई टुकड़े मिले.
Murder News: सफेद कलर की पॉलीथिन में लेडी की खोपड़ी, एक हिप्स का हिस्सा, बाजू का हिस्सा और एक हाथ का पंजा मिला है. अभी तक पुलिस, लाश की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामाले में FSL की टीम ने स्पॉट का मुआयना किया है. टीम ने कई एविडेन्स भी इकठ्ठा कर लिए हैं. मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
