दिल्ली में सिरफिरे आशिक का खूनी खेल, शादी से इनकार पर लड़की के खूबसूरत चेहरे पर चाकू से दर्जनों वार किए, मौत से जंग लड़ रही
Delhi attacked girl : दिल्ली में एकतरफा प्यार में आशिक ने लड़की को किया लहुलुहान. कैब में लड़की पर किया हमला, दोनों दो साल से एक दूसरे को जानते थे.
ADVERTISEMENT
दिल्ली से अमरदीप की रिपोर्ट
Delhi Crime News : दिल्ली में एकतरफा प्यार में मनचले आशिक ने लड़की पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया. लड़की के चेहरे को बुरी तरह से चाकू से गोद डाला है. इस घटना को दिल्ली में बीच सड़क पर कैब में जबरन घुसकर अंजाम दिया गया लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. लड़की की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो अभी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. आरोपी मनचले लड़के ने 21 साल की युवती चंद्रिका मलिक (Chandrika Mallik) के चेहरे पर बर्बरता से हमला किया. इसके अलावा उसके शरीर पर कई जगह हमले किए. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी सिरफिरे आशिक को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लड़का उस लड़की से जबरिया शादी करना चाहता था. लड़की बार बार मना कर रही थी. इसी के बाद लड़की जब जॉब के लिए कैब से इंटरव्यू देने जा रही थी तभी लड़का जबरन कैब में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया.
सिरफिरा एकतरफा प्यार में शादी करने की जिद पर था
Delhi Girl attack News : ये घटना दिल्ली के साकेत एरिया की है. घायल हुई लड़की 22 साल की चंद्रिका मलिक है. आरोपी सिरफिरा युवक 27 साल का गौरव पाल है. ये लड़की को पिछले दो साल से जानता है. वो गाजियाबाद का रहने वाला है. गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. पहले दोनों एक साथ कंपनी में नौकरी करते थे. तभी से आरोपी लड़का लड़की से एकतरफा प्यार करने लगा था. वो बार-बार उससे शादी करना चाहता था. इसलिए दबाव बनाता था. लेकिन लड़की चंद्रिका मलिक मना कर देती थी.
ADVERTISEMENT
लड़की के चेहरे पर बुरी तरह से चाकू से हमला किया
One Sided Lover Criminal : पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़के ने चंद्रिका पर उस समय हमला किया जब वो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने कैब से जा रही थी उसी का पीछा करते हुए लड़के ने कैब रुकवाया और उसी में सवार हो गया. इसके बाद लड़की पर चाकू से हमला शुरू कर दिया. इस घटना से कैब ड्राइवर इतना घबरा गया कि कैब छोड़कर खुद ही दूर भाग गया. उस दौरान आरोपी ने लड़की के चेहरे पर चाकू से पहले ताबड़तोड़ हमले किए. इसके बाद उसकी पीठ पर हमला किया. घायल चंद्रिका को एम्स के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
घायल लड़की के पिता नहीं, मां घरों में काम कर परिवार का पेट पालती है
घायल लड़की चंद्रिका के पिता नहीं हैं. मां बेहद गरीब है. दूसरों के घरों में काम कर 5 भाई बहनों का पेट पालती है. बेटी चंद्रिका अच्छी नौकरी कर परिवार को संभालना चाहती है. इसलिए दूसरी नौकरी की तलाश में थी. इसलिए इंटरव्यू देने जा रही थी. लेकिन अफसोस इस लड़के ने उसकी हालत बहुत खराब कर दी है. मां का कहना है कि आरोपी लड़का पिछले काफी समय से परेशान करता रहता था. इस बारे में साकेत पुलिस थाने में शिकायत दी थी लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT