दिल्ली में जलती अंगीठी से निकली जहरीली गैस, पति पत्नी की मौत, दो महीने के बच्चे की बची जिंदगी

ADVERTISEMENT

दिल्ली में जलती अंगीठी से निकली जहरीली गैस, पति पत्नी की मौत, दो महीने के बच्चे की बची जिंदगी
जांच जारी
social share
google news

Delhi News: दिल्ली के द्वारका इलाके में जलती हुई अंगीठी से निकली जहरीली गैस से दम घुटने से एक दंपति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मानव और नेहा का दो माह का बच्चा इस घटना में बाल-बाल बच गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अंगीठी से निकली जहरीली गैस

उसने बताया कि दंपति के पड़ोसी ने सुबह साढ़े नौ बजे इस घटना के बारे में द्वारका सेक्टर 23 थाने को सूचना दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उन लोगों को एक बच्चे के रोने-चिल्लाने की आवाज सुनायी दी जिसके बाद उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

दो माह का बच्चा बाल-बाल बचा

अधिकारी के मुताबिक तब पड़ोसी खिड़की तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हुए और उन्होंने दोनों पति-पत्नी को बेहोश पाया। वे उन्हें इंदिरा गांधी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मानव और नेहा मजदूरी करते थे। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच से यह सामने आया कि बंद कमरे में रखी कोयले की अंगीठी से निकलने वाली जहरीली गैस से दम घुटने से दोनों की जान चली गयी।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜