दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुआ दिखने से दहशत, वन विभाग ने लगाजा पिंजड़ा, ऑपरेशन जारी
Delhi News: दिल्ली वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सैनिक फार्म इलाके में एक तेंदुआ देखा गया, तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल के अंदर दो जाल लगाए गए हैं।
ADVERTISEMENT
Delhi News: साउथ दिल्ली के नेब सराय के सैनिक फार्म के जंगल में बड़ा तेंदुआ दिखाई दिया है। ये खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस के साथ साथ फॉरेस्ट की टीम भी मौके पर रवाना हो गई। फॉरेस्ट की टीम इलाके में कॉबिंग कर रही है। कोशिश की जा रही है कि तेंदुए को पकड़ लिया जाए।
सैनिक फार्म के जंगल में बड़ा तेंदुआ
शनिवार को कई घंटों की मशक्कत के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका है। वन विभाग की टीम नें जंगल के अंदर दो जाल लगा दिए हैं ताकि तेंदुए पिंजड़े में फंस जाए। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सैनिक फार्म इलाके में एक तेंदुआ देखा गया था। अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में दो पिंजरे लगाए गए हैं।
तेंदुए के लिए दो पिंजरे लगाए गए
अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया,'हमें शिकायत मिली कि कल रात सैनिक फार्म इलाके में एक तेंदुआ देखा गया। एक दल को मौके पर तैनात किया गया है। आम तौर पर दिल्ली के रिहायशी इलाकों में तेंदुएं नहीं दिखाई देते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में नासिक के एक घर के बेडरुम में तेंदुआ गुस आया था।
ADVERTISEMENT