Delhi News: महिला ने 4 बच्चों के पिता से शादी करने से किया इनकार, कैब ड्राइवर ने गला घोंट कर की हत्या

ADVERTISEMENT

Delhi News:  महिला ने 4 बच्चों के पिता से शादी करने से किया इनकार, कैब ड्राइवर ने गला घोंट कर की हत...
Social Media
social share
google news

Delhi News: राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) से बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को विवाहित पुरूष और 4 बच्चों के पिता के साथ शादी करने से इनकार करना महंगा पड़ गया. शादी के लिए राजी नहीं होने पर गुस्साये शख्स ने महिला को मौत (Murder) के घाट उतार दिया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अब इस मामले में एक कैब चालक (Cab Driver) को अरेस्ट कर लिया है. घटना बीते 26 फरवरी की बताई जा रही है. आरोपी की पहचान शिव शंकर के रूप में की गई जो बिहार के मधुबनी का रहने वाला है और कैब ड्राइवर है.

Murder News | Social Media

Delhi News:जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो मौके पर 30 साल की महिला का शव घटनास्थल पर फर्श पर पड़ा मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला के मुंह के अंदर और कई जगहों के साथ सिर में भी चोट लगी थी, जिससे पता चला कि गला दबाया गया है. पीड़िता के दोस्त ने बताया कि एक टैक्सी ड्राइवर उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो संदिग्ध उसमें नजर आया. महिला के पति ने बताया कि उसे करीब एक महीना पहले फोन आया था और वो शख्स अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए उसे धमका रहा था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि एक कैब चालक महिला से मिलने आता है जिसका नंबर 4 से शुरू होता है और 5 पर खत्म होता है. पुलिस ने कॉल डिटेल का इस्तेमाल करके आरोपी को पकड़ लिया और खुलासा किया कि 3 साल पहले वो महिला के संपर्क में आया था. आरोपी महिला से शादी करना चाहता था लेकिन वो राजी नहीं हुई जिसके बाद गुस्से में उसने महिला के साथ मारपीट की और गला दबा कर हत्या कर दी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜