दिल्ली में 9 साल की बच्ची से दरिंदगी, मोमोज खिलाने के बहाने किया किडनैप, रेप के बाद हत्या
बच्ची का शव घर के पास की झाड़ियों में मिल गया। शव को पत्थर से कुचला गया था। परिजनों का आरोप है कि राहुल बच्ची को मोमोज खिलाने के बहाने घर से लेकर गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
दिल्ली से राजेश खत्री की रिपोर्ट
Delhi: बाहरी दिल्ली के नरेला में बच्ची के साथ दरिंदगी का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां बीती रात पाचंवीं क्लास में पढ़ने वाली मासूम बच्ची की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। परिजनों के मुताबिक बच्ची रात 10 बजे से घर से गायब थी। घरवालों को बच्ची के गायब होने की भनकी तब लगी जब बच्ची की मां काम से वापस घर लौटी। घर आकर मां ने बच्ची के बारे में पूछा तो परिवार के किसी सदस्य को बच्ची की जानकारी नहीं थी।
मासूम बच्ची की पत्थर से कुचलकर हत्या
छोटी बच्ची घर से अचानक गायब थी लिहाजा पूरे घर में हड़कंप मच गया। परिजनों और पड़ोसियों ने बच्ची की तलाश शुरू की। पूरे इलाके को बच्ची की तलाश में छान मारा गया। बच्ची कही ना मिलने पर परिजनों ने पास में मौजूद मस्जिद में लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराया। ये एलान होने के बाद एक महिला ने घरवालों को बच्ची से जुड़ी जानकारी दी तो सभी को होश उड़ा हो गए।
ADVERTISEMENT
जिसपर था कत्ल का शक वो ढूंढता रहा शव
चश्मदीद महिला का दावा है कि उसने बच्ची को आखिरी बार पड़ोसी राहुल नाम के लड़के के साथ देखा था। राहुल नाम का लड़की भीड़ के साथ बच्ची को ढूंढने भी निकला था। ये खबर मिलते ही परिजनों का शक राहुल पर गहरा गया। लाख पूछने पर भी राहुल ने बच्ची के बारे में कुछ नहीं बताया जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने राहुल से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया।
बच्ची का शव घर के पास की झाड़ियों में मिला
राहुल ने पुलिस अफसरों को बताया कि रेप के बाद बच्ची की हत्या की है। छानबीन के दौरान बच्ची का शव घर के पास की झाड़ियों में मिल गया। शव को पत्थरों से कुचला गया था। परिजनों का आरोप है कि राहुल बच्ची को मोमोज खिलाने के बहाने घर से लेकर गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। शव की शिनाख्त ना हो सके इसीलिए बच्ची के सिर को कातिल ने पत्थरों से कुचल दिया।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT