Delhi News: बीयर के शौकीनों के लिए अच्छी खबर!

ADVERTISEMENT

Delhi News: बीयर के शौकीनों के लिए अच्छी खबर!
social share
google news

राम किंकर सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Delhi Beer News : दिल्ली में बीयर के शौकीनों 'अच्छे दिन' आने वाले हैं। एक्साइज विभाग ने करीब 4 माइक्रोब्रेवरीज (Microbreweries) को अनुमति दी है, जो दिल्ली में बीयर बेच सकेंगे।

पहले जनपद रोड और कनॉट प्लेस में दो माइक्रोब्रेवरीज (Microbreweries) चल रही थीं। एक्साइज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि "आबकारी नीति 2021-22 में, बीयर प्रेमियों के लिए टेकअवे सुविधा के साथ-साथ Microbrewery की अनुमति दी गई थी, लेकिन शहर में कोई भी microbrewery नहीं खुल सकी। अब हमने तीन से चार microbreweries को अनुमति दी है, जो सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएंगी।''

ADVERTISEMENT

1 सितंबर से पुरानी आबकारी नीति फिर से लागू हो जाएगी। इसमें सरकारी दुकान से ही शराब बेची जाएगी। दिल्ली सरकार के चार सरकारी विभाग - DTTDC, DSSIDC, DSCSC और DCCWS अगले महीने से रिटेल शराब बेचेंगे।

शुरुआत में सरकारी शराब की करीब 500 दुकानें खोलने की तैयारी है। आने वाले दिनों में दुकानों की संख्या बढ़ाकर 700 करने की तैयारी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜