कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस, महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस, महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्...
जांच जारी
social share
google news

Delhi News ED: ईडी ने कैश फॉर क्वेरी मामले से संबंधित सीबीआई की एफआईआर के आधार पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि सीबीआई ने हाल में महुआ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) उल्लंघन मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को नया समन जारी कर 28 मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया था। तृणमूल नेता को इससे पहले भी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

महुआ मोइत्रा कसता ईडी का शिकंजा

मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। उन्हें उनकी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से उम्मीदवार घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे ने ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्थान लोकपाल को शिकायत दी थी जिसकी जांच के निर्देश गए थे। निर्देश दिए जाने के कुछ दिन बाद शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस संबंध में मोइत्रा के परिसर की तलाशी ली थी।

ईडी ने 28 मार्च को तलब किया था वो हाजिर नहीं हुई

लोकसभा सदस्य दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य लोगों पर निशाना साधने के लिए दुबई के कारोबारी हीरानंदानी से ‘नकदी और उपहार’ हासिल कर सदन में सवाल पूछे थे। मोइत्रा ने इन आरोपों से इनकार कर दावा किया था कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अडाणी समूह को लेकर सवाल उठाए थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜