सपना मैं मर जाऊंगा यार! गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर बिलख बिलख कर रोया बॉयफ्रेंड, दिल्ली में दिल टूटने, रोने तड़पने का Video Viral

ADVERTISEMENT

सपना मैं मर जाऊंगा यार! गर्लफ्रेंड की बेवफाई पर बिलख बिलख कर रोया बॉयफ्रेंड, दिल्ली में दिल टूटने, रोने तड़पने का Video Viral
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दिल्ली की सड़क पर गर्लफ्रेेंड बॉयफ्रेंड के शिकवे

point

दिल्ली में दिल टूटने, रोने तड़पने का Video Viral

point

कार से निकली बाल सवांरती गर्लफ्रेंड

Delhi: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @GharKaKalesh ने एक Video पोस्ट किया है। दावा किया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली की सड़क पर एक युवक अपनी प्रेमिका के अफेयर का पता चलने के बाद परेशान हाल दिखाई दे रहा है। दावा किया गया है कि कार में युवक की गर्लफ्रेंड मौजूद है। ये लड़की किसी लड़के के साथ बैठी है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड को किसी और लड़के के साथ देखकर कार के पीछे दौड़ने लगता है। कार के बोनट पर जोर देकर कार को रोकने की कोशिश करता है। 

सड़क पर गिड़गिड़ता रहा बॉयफ्रेंड

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक सफेद रंग की कार को रोकता है। ये युवक सड़क पर रोता हुआ दिखाई देता है और अपनी गर्लफ्रेंड का नाम ले लेकर जोर से चिल्ला रहा है। वह बार-बार रोता है और कहता है "सपना, अगर मुझे कार ने टक्कर मार दी तो मैं मर जाऊंगा। युवक की शर्ट का बटन खुला हुआ है। तभी कार रुक जाती है। युवक को गिड़गिड़ाते देख आप पास के राहगीर रुक जाते हैं। तभी एक लड़की कार के गेट खोलकर नीचे उतरती है। लड़का लड़की के पैरों की तरफ बढ़ता है वो लगातार रोता जा रहा है। 

सपना...मैं मर जाऊंगा यार

लड़का बार बार हाथ जोड़कर चिल्ला रहा है कह रहा है कि सपना....सपना...मैं मर जाऊंगा यार। ये घटना दिल्ली की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि कार में बैठी युवती लड़के की गर्लफ्रेंड है। बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को किसी और युवक के साथ देख लिया था। कार में गर्लफ्रेंड किसी और लड़के के साथ बैठी थी। इस 30 सेकेंड के पूरे वीडियो में काले रंग की ड्रेस पहने लड़की कार से नीचे उतरती है और अपने बाल संवारने लगती है। मानो उसके ऊपर कोई फर्क ही ना पड़ रहा हो।

ADVERTISEMENT

कार से निकली बाल सवांरती गर्लफ्रेंड

युवती अपनी शर्ट की आस्तीनें चढ़ाती है युवक चिल्लाता रहता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने लिखा लड़का टूट गया है, एक लड़के के लिए अपनी प्रेमिका को उसे धोखा देते हुए देखना वाकई दर्दनाक है। आपका दिल कितना भी बुरी तरह टूटा हो, दुनिया आपके दुख के लिए नहीं रुकती। किसी ने लिखा कि आइए अन्य लोगों को जागरूक करें। हालांकि क्राइम तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜