Delhi News: दिल्ली के नरेला में एक घर से मिली पति-पत्नी की लाश, जांच जारी
दिल्ली के नरेला इलाके में उस वक्त हड़कंप मंच गया, जब एक घर के अंदर से पति-पत्नी की लाश मिली।
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Narela Dead Bodies Found : दिल्ली के नरेला इलाके में उस वक्त हड़कंप मंच गया, जब एक घर के अंदर से पति-पत्नी की लाश मिली। दोनों की उम्र 30 से 35 साल के बीच की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच जारी है।
ये मामला स्वतंत्र नगर का है। सुबह घर में रहने वाले और लोगों ने पुलिस को इस घटना की इत्तिला दी। नरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्राइम टीम को भी बुलाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। क्या ये हत्या का मामला है या खुदकुशी का, जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
क्या किसी एक ने हत्या करने के बाद खुदकुशी की या दोनों ने साथ में ही खुदकुशी की, इसकी भी जांच जारी है। ये भी जांच की जा रही है कि मौके से कोई सुसाइड नोट तो बरामद नहीं हुआ। साथ-साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। इस घटना के बाद आसपास के लोग हैरान है। अभी तक मामले में ज्यादा जानकारी मिल नहीं सकी। इस खबर के बारे में आपको अपडेट करेंगे।
ADVERTISEMENT