दिल्ली के कंझावला में युवक की हत्या, पड़ोसियों पर हत्या का शक
Delhi Crime News: मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक की गर्दन पर चोट के निशान थे। शरीर भी नीला पड़ा था। युवक की मां ने पुलिस के सामने शक जताया है कि उनके बेटे की हत्या में पड़ोसी का हाथ है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली के कंझावला इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रात के वक्त पड़ोसी व उसकी पत्नी फोन ढूंढने के बहाने युवक को बहला फुसला कर ले गए थे। युवक के जाने के बाद घरवाले काफी देर तक युवक के आने का इंतजार करते रहे। काफी वक्त के बाद भी जब युवक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने तलाश शुरु की। अभी गायब युवक की तलाश की ही जा रही थी कि सुबह के वक्त उसकी लाश खेत में मिली।
सुबह के वक्त उसकी लाश खेत में मिली
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक की गर्दन पर चोट के निशान थे। शरीर भी नीला पड़ा था। युवक की मां ने पुलिस के सामने शक जताया है कि उनके बेटे की हत्या में पड़ोसी का हाथ है। दरअसल जिसका कत्ल हुआ उसका नाम मुनिया था। मुनिया रोशन खातून का बेटा था और महावीर विहार कॉलोनी में रहता ता। रोशन के चार बेटे हैं। तीन बेटे अलग रहते हैं। रोशन खातून ने पुलिस को बयान दिया है कि 7-8 जून की रात 2:30 बजे पड़ोस में रहने वाला मोनू उनके घर आया था।
बेटे की हत्या में पड़ोसी का हाथ
पड़ोसी मुनिया को जगाया और कहा कि उसका मोबाइल खेतों की तरफ कहीं खो गया है तो मोबाइल ढूंढने चलो। रोशन ने मुनिया को जाने से रोका तो पड़ोसी मोनू ने कहा अभी देखकर आते हैं चाची आप कतई चिंता ना करो। जिसके बाद खेत में मुनिया की लाश पड़ी हुई मिली। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी मोनू को दबोच लिया है उससे पूछताछ की जा रही थी।
ADVERTISEMENT