'दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार से मिली रिश्वत की रकम आप पार्टी को दी गई'

ADVERTISEMENT

'दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार से मिली रिश्वत की रकम आप पार्टी को दी गई'
ED News : सांकेतिक फोटो
social share
google news

ED News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में निविदा के जरिये भ्रष्टाचार से मिली रिश्वत की रकम चुनावी कोष के तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) को दी गई। 

पीटीआई के मुताबिक, ED ने एक बयान में कहा कि डीजेबी से जुड़े कथित धन शोधन मामले में मंगलवार की छापेमारी के बाद 1.97 करोड़ रुपये मूल्य का सामान और चार लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की गई। इसने कहा कि छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए गए। ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार, आप के राज्यसभा सदस्य एन.डी. गुप्ता और अन्य लोगों के परिसरों की मंगलवार को तलाशी ली थी।

ED ने कहा कि गिरफ्तार किए गए डीजेबी के पूर्व मुख्य अभियंता जगदीश कुमार अरोड़ा ने ‘एनकेजी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ नामक कंपनी को डीजेबी का ठेका देने के बाद ‘‘रिश्वत’’ की रकम नकद और बैंक खातों में प्राप्त की थी और उन्होंने इस पैसे को डीजेबी के मामलों का प्रबंधन करने वाले विभिन्न व्यक्तियों और आप से जुड़े लोगों को भी दिया। 

ADVERTISEMENT

ईडी ने दावा किया, ‘‘रिश्वत की रकम आप को चुनावी कोष के तौर पर भी दी गई।’’ इससे पहले दिन में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि ईडी की टीम बिभव कुमार के घर से दो जीमेल खातों के कुछ डाउनलोड और परिवार के तीन फोन अपने साथ ले गई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜