दिल्ली के एक स्कूल को मिली 2 बार बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों पर जानकारी न देने का आरोप
delhi news : दिल्ली के सादिक नगर इलाके में स्थित 'द इंडियन स्कूल' के अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल नवंबर से अब तक स्कूल में बम रखे होने की दो धमकियां मिल चुकी है.
ADVERTISEMENT
Delhi News : दिल्ली के सादिक नगर इलाके में स्थित 'द इंडियन स्कूल' के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल नवंबर से अब तक स्कूल में बम रखे होने की दो धमकियां मिलने के बावजूद उन्हें सुरक्षा एजेंसियों की ओर से दोषी की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि हाल में 12 अप्रैल को ईमेल के जरिए धमकी मिली, जिसमें कहा गया था कि परिसर में बम है। इसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते तथा अन्य एजेंसियों ने किसी विस्फोटक पदार्थ की खोज में परिसर का निरीक्षण किया। बाद में इसे अफवाह करार दिया गया।
स्कूल के अधिकारियों ने कहा, 'हमें बम रखा होने के बारे में दूसरा ईमेल मिले हुए एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है। हमें अपराधी की पहचान के बारे में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पहली धमकी नवंबर 22 में मिली थी।' उन्होंने एजेंसियों से कई बार अपील करने का दावा किया। स्कूल अधिकारियों ने कहा, 'स्कूल में तीन से 18 साल की उम्र के 3,000 छात्रों के अलावा 200 कर्मचारी हैं।' उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि धमकियां देने वाला कौन है और उस व्यक्ति को ढूंढकर अभी तक दंडित क्यों नहीं किया गया। मामले पर पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
ADVERTISEMENT