Haryana News: गुरुग्राम की अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में हादसा, 4 मजदूरों की मौत
Gurugram Crime: गुरुग्राम के खेड़कीदौला इलाके की अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में हुए हादसे में 4 मजदूरो की मौत हो गई। हादसे में तीन मजदूरो की हालत गंभीर बनी हुई है।
ADVERTISEMENT
Gurugram Crime News: गुरुग्राम के खेड़कीदौला इलाके की अंडर कंस्ट्रक्शन (Under Construction) पाल्म हिल्स सोसाइटी में फिनिशिंग टच का काम चल रहा है। इस इमारत की 16वीं मंजिल पर ग्रिल लगाने का काम चल रहा था। तभी ये हादसा (Accident) हुआ।
शुरुआत में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि 3 अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। पुलिस अफसरों के मुताबिक 3 मजदूरो की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टंम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
हाल ही में 10 जून को गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग साइट पर भी बड़ा हादसा हुआ था। यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की इमारत से तीन मजदूर गिर गए ते। इस हादसे में तीन मजदूरों में से दो की मौत हो गई थी। ये घटना सेक्टर 65 थाना क्षेत्र के AIPL अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई थी।
ADVERTISEMENT
जबकि मार्च के महीने में निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में मिट्टी धंसने से 5 मजदूर दब गए थे जिनमें से एक की मौत हो गई थी। गुरुग्राम में सेक्टर 84 में एक निर्माणाधीन इमारत में मिट्टी धंसने से ये हादसा हुआ था।
ADVERTISEMENT