Delhi News: भाई-बाहन की मदद से लिव-इन पार्टनर की हत्या की, प्रेमी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Delhi News: भाई-बाहन की मदद से लिव-इन पार्टनर की हत्या की, प्रेमी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के तेलीवाड़ा इलाके में भाई और बहन की मदद से अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोपी 26 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी विनीत पंवार के रूप में हुई है। 

क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि 12 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि करावल नगर में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला था। बाद में पुलिस ने शव की पहचान उत्तराखंड के मिराजपुर निवासी रोहिना नाज उर्फ ​​माही (25) के रूप में की। पुलिस ने बताया कि पंवार, उसका भाई मोहित और उसकी बहन पारुल हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध थे जबकि उसका एक दोस्त इरफान शव को करावल नगर इलाके में फेंकने में शामिल था।

पारुल, मोहित और इरफान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि रोहिना का प्रेमी पंवार फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली कि पंवार गाजियाबाद के लोनी में है जिसके बाद अपराध शाखा की एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, पंवार ने स्वीकार किया कि 2017 में उसकी नाज से जान पहचान हुई थी और उसने उसके साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था। पुलिस ने बताया कि पंवार को इसके पहले 2017 में बागपत में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी विनीत पंवार ने स्वीकार किया कि वर्ष 2017 में उसकी मुलाकात माही उर्फ ​​रोहिना नाज से हुई थी। जिसके साथ उसने लिव-इन रिलेशनशिप शुरू कर दी थी। इसी बीच 2017 में हत्या के एक मामले में उसे उत्तर प्रदेश के बागपत के थाना रमाला में गिरफ्तार कर लिया गया था। माही रोहिना नाज अपनी बहन पारुल उर्फ ​​चिकी के घर तेलीवारा, फर्श बाजार, दिल्ली में रहने लगी। कुछ दिन बाद विनीत को 20017 वाले हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

साल 2022 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से पैरोल मिली और वह गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा। मार्च 2023 में, उनकी बहन पारुल के पति विधिश की मौत हो गई। चूंकि पारुल के पति का कोई कानूनी उत्तराधिकारी नहीं था इसलिए वह उनकी संपत्तियों की मालिक बन गईं। इसी दौरान लिव इन में रह रही माही रोहिना नाज आरोपी विनीत पंवार पर शादी का दबाव बना रही थी ताकि उसे भी विनीत की बहन पारुल की संपत्ति में हिस्सा मिल सके। लिहाजा विनीत पंवार ने अपने भाई मोहित और बहन पारुल के साथ मिलकर माही रोहिना नाज को मारने की साजिश रची। तीनों ने मिलकर तेलीवाड़ा फर्श बाजार दिल्ली में माही की हत्या कर दी। हत्या के बाद माही के शव को करावल नगर दिल्ली के शिव विहार में फेंक दिया था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜