लाठियों से पीटकर मां को मार डाला और एसी चलाकर सो गया, बहन ने पुलिस को बता दिया

ADVERTISEMENT

लाठियों से पीटकर मां को मार डाला और एसी चलाकर सो गया, बहन ने पुलिस को बता दिया
अपनी ही मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
social share
google news

Delhi Murder Son Killed Mother: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई। यहां नशे के आदी एक लड़के ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक इस कलयुगी लड़के ने बड़ी बेरहमी से पीट पीटकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के इल्ज़ाम में 29 साल के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।

मां ने प्रॉपर्टी बेचने से इनकार किया था

बकौल पुलिस नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 29 साल के लड़के ने सिर्फ इसलिए अपनी मां की हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी प्रॉपर्टी बेचने से मना कर दिया था। आरोपी की पहचान दीपक के तौर पर की गई है। पुलिस का कहना है कि दीपक बेरोजगार था और आवारा किस्म का लड़का है। कमाई का साधन न होने के बाद भी वो पूरी शान-ओ- शौकत से रहता था। 

आरोपी दीपक, जिस पर अपनी मां की हत्या का इल्जाम है

बेरोजगार लड़के को थी शराब की लत

बताया जा रहा है कि इस साल की शुरूआत में ही उसने एक प्रॉपर्टी बेच दी थी जो उसकी मां के नाम से थी। उन पैसों से उसने घर में एक बड़ी स्क्रीन का टीवी खरीदा और एक कार खरीद ली थी। मगर शराब पीने की लत की वजह से उसके पास जो भी रकम थी वो उसने लुटा दी। जब उसे पैसों की और जरूरत हुई तो वो घंटाघर सब्जी मंडी में मौजूद एक और मकान बेचने की तैयारी में था। 

ADVERTISEMENT

आरोपी की बहन ने दी पुलिस को इत्तेला

सुबह करीब पौने दस बजे पुलिस कंट्रोल रुम में मरने वाली महिला की बेटी ने फोन करके हत्या के बारे में इत्तेला दी। मरने वाली महिला की पहचान इंदू के रूप में हुई। इत्तेला मिलने के बाद पुलिस जब मौके पर पहुँची तो उसे इंदू का शव बेडरुम में मिला। इंदू की बेटी ने ही पुलिस को बताया कि उसके भाई ने ही उसकी मां की हत्या की है। लेकिन जैसे ही उसने इस बारे में पुलिस को इत्तेला दी तो दीपक मौके से भाग खड़ा हुआ। 

पिटाई से महिला हुई बेहोश

पुलिस को पता चला है कि आरोपी दीपक ने हरिद्वार के एक गुरुकुल से पढ़ाई की थी। पता ये भी चला है कि हत्या से एक रोज पहले आरोपी ने अपनी मां की बुरी तरह से पिटाई की थी। बेटे की मार से बचने के लिए ही इंदू पहली मंजिल से कूद गई थी। खुलासा ये हुआ है कि वारदात के वक़्त मां और बेटा दोनों ही एक कमरे में थे। रात में इंदू ने सर्दी होने की वजह से एसी को बंद करने के लिए कहा तो गुस्से में आ कर दीपक ने गुस्से में डंडे से अपनी मां की पिटाई शुरू कर दी। डंडों से बुरी तरह से पीटने की वजह से इंदू के सिर, चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई थी। ज़्यादा पिटाई की वजह से इंदू वहीं बेहोश हो गई थी। इंदू की बेहोशी की हालत में दीपक उन्हें घसीटकर दूसरे कमरे में ले गया और उन्हें वहीं फर्श पर छोड़कर वापस कमरे में आकर एसी चलाकर सो गया। बताया जा रहा है कि दीपक ने ही रात में अपनी बहन को फोन किया था। जब बहन ने वीडियो कॉल में अपनी मां को देखने की जिद की तो उसने दिखाया कि मां फर्श में बेहोश पड़ी थी। 

ADVERTISEMENT

बहन के पास था बेहोश मां का स्क्रीन शॉट

दीपक ये बात अच्छी तरह से जानता था कि नांगलोई में रहने वाली उसकी बहन रात के वक्त घर नहीं आ पाएगी। लिहाजा वो कमरे में जाकर सो गया। इसी बीच बेहोशी की हालत में ही उसकी मां के प्राण निकल गए। दीपक उस वक़्त नशे में था लिहाजा सुबह उसकी नींद नहीं खुली और सुबह जब उसकी बहन घर पर आई तो उसने मां को लेकर बहाने बनाने शुरू कर दिए। लेकिन बहन के पास रात की चैट का स्क्रीन शॉट मौजूद था जिसमें उसकी मां बेहोश दिखाई पड़ रही थी। और तब उसकी बहन ने ही पुलिस को अपनी मां के बारे में पुलिस को इत्तेला दी। 

ADVERTISEMENT

मौके से आरोपी हुआ फरार

बहन के पुलिस को इत्तेला देने पर दीपक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। और वो सीधा शोरा कोठी की एक बिल्डिंग में जाकर छुप गया था। बाद में पुलिस ने वहीं से आरोपी को दबोच लिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜