Delhi Crime: एक गर्लफ़्रेंड, दो दोस्त और कत्ल की 1500 किलोमीटर वाली साजिश!

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: एक गर्लफ़्रेंड, दो दोस्त और कत्ल की 1500 किलोमीटर वाली साजिश!
social share
google news

Delhi Sensational Murder: 23 अक्टूबर 2022 का दिन था। दिल्ली आर्मी हेडक्वॉर्टर (Army Headquarter) के बाहर दिल्ली पुलिस (Police) के अफसरों का जमावड़ा लगा हुआ था। एक सीवर (Sewar) में पुलिस कुछ तलाश रही थी कुछ ही देर बाद सीवर में पुलिस को एक पर्स (Purse) और मोबाइल (Mobile) मिला। थोड़ी और कोशिश की गई तो सीवर की गहराई से एक 35-36 साल के युवक की लाश (Deadbody) मिली।

पुलिस को समझते देर ना लगी कि ये लाश उसी शख्स की है जो दिल्ली से 21 अक्टूबर की शाम को लापता हो गया था। जी हां ये लाश थी करोलबाग में मोबाइल का रोबार करने वाले मनीष की। दरअसल कारोबारी मनीष 21 तारीख की शाम को अचानक गुम हो गया था मनीष की कार लावारिस हालत में दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में बरामद हुई थी।

कार मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले मनीष के मोबाइल फोन की तलाश शुरु की तो मनीष के मोबाइल की लोकेशन आर्मी कैंट एरिया में ही आ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मनीष की लाश बरामद कर ली। साफ था कि मनीष का कत्ल किया गया था और अब पुलिस को कातिल की तलाश करनी थी। लिहाजा पुलिस ने सबसे पहले मनीष के मोबाइल नंबर का डाटा निकलवाया।

ADVERTISEMENT

मोबाइल डीटेल से पता चला कि 20-21 अक्टूबर को मनीष की एक नंबर से लगातार बताचीत हो रही थी। पुलिस ने जांच आंगे बढ़ाई तो पता चला कि ये नंबर कोलकाता का है जिसके नाम पर ये नंबर था उसका नाम संजय था और संजय मनीष का दोस्त था। पुलिस ने सबसे पहले मनीष के दोस्त संजय को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरु की। पहले तो संजय पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद वो टूट गया और पुलिस को मनीष के कत्ल की पूरी कहानी सुना डाली।

आरोपी संजय नवे खुलासा किया फसने बीकाम की पढ़ाई की है और वो कोलकाता में शेयर ट्रेडिंग का काम करता है। वो मनीष को चुरु से जानता था दोनों ही चुरु के रहने वाले थे। दोनों ही दोस्तों की एक वक्त में एक ही लड़की से गहरी दोस्ती थी और ये बात संजय को गवारा नही थी। संजय चाहता था कि मनीष लड़की को फोन और व्हाट्सएप मैसेज करना बंद कर दे।

ADVERTISEMENT

मनीष इसके लिए कतई तैयार नही था। जिसके बाद संजय ने मनीष की हत्या की प्लानिंग की। हत्या की योजना में मनीष नें अपने एक दोस्त सीताराम को भी शामिल किया और सीताराम को 21 अक्टूबर को चुरु से दिल्ली बुला लिया। दोनों ने मनीष को मिलने के लिए बुलाया और तीनों ने मिलकर कार में शराब पी।

ADVERTISEMENT

कार में ही संजय ने मनीष को अपनी गर्लफ़्रेंड के मोबाइल नम्बर डिलीट करने के लिए कहा। मनीष के इनकार करने पर सीताराम और संजय ने मनीष की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। कत्ल के बाद सीताराम और संजय मनीष की लाश को कार में लेकर करीब 3 घंटे तक दिल्ली की सड़कों पर घूमते रहे।

आधी रात के बाद दोनो ने लाश को धौला कुआं के सीवर में फेंक दिया और मनीष की कार को लावारिस छोड़ कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜