दिल्ली में जल्लाद पिता ने पहले अपने दो साल के बच्चे का कत्ल किया, दूसरे को जख्मी किया! फिर जो उसने किया, उसने सबको हैरान कर दिया!
Delhi News : दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक पिता ने पहले अपने दो बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT
Delhi News : दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक पिता ने पहले अपने दो बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया, फिर खुदकुशी की कोशिश की। इस घटना में उसके एक 2 साल के बच्चे की मौत हो गई, जब कि दूसरे बेटे और आरोपी का इलाज जारी है।
Bharat Nagar Murder News : ये वाक्या हुआ दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके में। यहां वजीरपुर जेजे कॉलोनी है। सोमवार शाम यहां एक बाप ने अपने 2 और 5 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या की कोशिश की। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वो बच गया। इस घटना के दौरान 2 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 साल का बच्चा और उसका पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भारत नगर थाना पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल भारत नगर थाना पुलिस में 2 साल के बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी। घायलों का इलाज जारी है ।
शराब, पत्नी से झगड़ा, फिर गुस्से में चाकूबाजी
वजीरपुर जेजे कॉलोनी के एल ब्लॉक में एक शख्स ने ये हरकत की। उसने ऐसा क्यों किया, जांच जारी है। मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां पर एक दो साल का और एक 5 साल के दो बच्चे घायल पड़े थे जबकि उसका पिता ऊपर फर्स्ट फ्लोर के कमरे में घायल पड़ा था। तुरंत तीनों को नजदीक के दीपचंद बंधु हॉस्पिटल में ले गई, जहां पर इलाज के दौरान 2 साल के मासूम बच्चे प्रिंस की मौत हो गई जबकि उसका बड़ा भाई सार्थक और उसके पिता राकेश का इलाज अभी जारी है।
ADVERTISEMENT
शराब का आदी था आरोपी, पत्नी से हुआ था झगड़ा
पड़ोसियों का कहना है कि राकेश शराब का आदी था और दिन भर इधर-उधर आवारा घूमता रहता था। राकेश के परिवार ने बताया कि वह 2 दिन से चाकू लेकर घूम रहा था। सोमवार की शाम को उसकी पत्नी से उसकी किसी बात पर बहस भी हुई, जिसके बाद वह गुस्से में आ गया और उसने अपने दोनों बच्चों की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और उसके बाद खुद को भी कमरे में बंद करके चाकू से घायल कर लिया। घटना के वक्त उसकी पत्नी क्या मौके पर नहीं थी, इसकी जांच जारी है। राकेश इनवर्टर का काम करता था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT