दिल्ली का मुन्नाभाई गिरफ्तार, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बनकर घूम रहा नीट स्टूडेंट गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

दिल्ली का मुन्नाभाई गिरफ्तार, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बनकर घूम रहा नीट स्टूडेंट गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime: राजधानी में स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में खुद को चिकित्सक बताकर घूमने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बुराड़ी के रहने वाले आशुतोष त्रिपाठी को जब मंगलवार को आपातकालीन विभाग से पकड़ा गया तो उसने स्टेथोस्कोप पहना हुआ था और उसके बैग से चिकित्सक का कोट मिला।

आपातकालीन विभाग से पकड़ा गया 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सक (सर्जरी विभाग) राहुल धमीजा द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 170 (खुद को एक सरकारी कर्मचारी बताना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

खुद को एक चिकित्सक बताया

अधिकारी ने कहा कि जब अस्पताल के अधिकारियों ने त्रिपाठी से पूछताछ की तो उसने पहले खुद को एक चिकित्सक बताया और बाद में खुद को एक मेडिकल छात्र के रूप में पेश किया। उस पर संदेह होने पर अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहा था और बीते वर्ष परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ।

ADVERTISEMENT

नीट से पहले बना फर्जी डॉक्टर

अधिकारी ने कहा, ''उसे चिकित्सक का कोट और स्टेथोस्कोप पहनना अच्छा लगता है। लेकिन वह यह नहीं बता सका कि उसने यह चीजें कहां से प्राप्त कीं।'' उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह चोरी के मकसद से अस्पताल में आया था। अधिकारी के मुताबिक, उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसके एक मित्र ने उसे मिलने के लिए अस्पताल बुलाया था लेकिन अभी उसके दावों की पुष्टि नहीं हुई है।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜