Mukherjee Nagar PG : दिल्ली के कोचिंग हब मुखर्जी नगर के गर्ल्स PG में आग, 35 लड़कियों को बचाया गया
delhi Mukherjee Nagar Fire in Girls PG : दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी में आग. 35 लड़कियां फंसी थीं. सभी को बचाया गया.
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा की रिपोर्ट
Delhi Mukherjee Nagar Girls PG Fire : दिल्ली के कोचिंग हब मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) के गर्ल्स पीजी (Girls PG Fire) में 27 सितंबर की शाम अचानक आग लग गई. इस गर्ल्स पीजी में कुल 35 लड़कियां रहतीं हैं. जो आग की वजह से बुरी तरह से फंस गई थीं. लेकिन इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सभी लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. ये आग की घटना बुधवार शाम करीब 7.47 बजे हुई. आग की सूचना पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. ये आग मुखर्जी नगर के सिग्नेचर अपार्टमेंट के गर्ल्स पीजी में लगी थी. लेकिन अच्छी बात ये है कि सभी लड़कियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
Mukherjee Nagar Girls PG Fire News : इस आगजनी के बारे में डीसीपी नॉर्थवेस्ट ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत पूरी बिल्डिंग को खाली कराया गया. आसपास के लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया ताकी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो सके. पेइंग गेस्ट में आग लगने से उसमें रहने वाली 3 से 4 लड़कियां काफी घबरा गईं थीं. लेकिन उन्हें भी सकुशल समय रहते बाहर निकाल लिया गया. बता दें कि इसी साल जून महीने में मुखर्जी नगर के कोचिंग में आग लगी थी. जिसके बाद कई छात्रों को कूदकर जान बचानी पड़ी थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT