Delhi Crime: उधार ना चुकाने पर नाबालिग की हत्या, गोली मारी, लाश गटर में बहा दी

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: उधार ना चुकाने पर नाबालिग की हत्या, गोली मारी, लाश गटर में बहा दी
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में एक 14 साल के नाबालिग (Minor) की हत्या (Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि हत्या के तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

दरअसल 22 जनवरी को दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में एक गटर से लाश मिलनवे की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 19 जनवरी को एक 14 साल के नाबालिग मंजीत की गुमशुदगी की केस दर्ज हुआ था।

पुलिस अफसरों ने गुमशुदा हुए बच्चे के परिजनों से शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव उन्ही के बच्चे का है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि ये नाबालिग पिछली 9 जनवरी से लापता था। काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने 19 जनवरी को पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने मुखबिरों व इलेक्ट्रानिकत सर्विलांस की मदद से पता लगाया तो पता चला कि मंजीत की आखिरी लोकेशन डी ब्लॉक शाहबाद डेयरी में कपड़े की दुकान के पास की थी। लिहाजा पुलिस ने हर्षित और विक्राम नाम के दो भाईयों को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के बाद पता चला कि हर्षित और विक्रम भाई हैं और डी ब्लॉक शाहबाद डेयरी में चैनल हब कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान चलाते हैं। मृतक इसी दुकान से कपड़े खरीदता था और अक्सर पैसे नहीं देता था। वह उनसे कुछ पैसे उधार भी लेता था।

ADVERTISEMENT

दोनों भाईयों ने कुल मिलाकर मंजीत को 18000 रुपये दिए थे। जब भी हर्षित अपने पैसे वापस मांगता था मृतक मंजीत कोई न कोई बहाना बनाता था और उसे और उसके भाई के खिलाफ झूठी शिकायत करने की धमकी देता था।

ADVERTISEMENT

9-10 जनवरी 2023 की दरम्यानी रात उक्त लड़कों ने अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ बदला लेने और उसे मारने की साजिश रची। उन्होंने मृतक को अपनी दुकान पर बुलाया। एक लड़के चेंटा के पास देसी पिस्टल (सीएमपी) थी। युवकों ने पहले तो मंजीत से उधार के पैसे चुकाने के लिए कहा लेकिन मंजीत ने इनकार कर दिया

युवकों के बीच झगड़ा होने लगा। इसी दौरान चेंटा ने मंजीत को गोली मार दी। हत्या के बाद मंजीत का शव को ई ब्लॉक के गटर में ठिकाने लगा दिया और खून से सने कपड़े सेक्टर 11 रोहिणी के पास नाले में फेंक दिए। हत्या के केस में चेंटा समेत तीन और आरोपित अभी भी फरार हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜