Manish Sisodia Case: मनीष सिसौदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, SC ने कहा हाईकोर्ट जाएं!
Delhi Liquor Scam: मनीष सिसौदिया ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, शराब नीति घोटाले में मनीष सिसौदिया को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत के लिए हाईकोर्ट जाइए।
ADVERTISEMENT
Delhi Manish Sisodia: सीबीआई ने शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मनीष सिसौदिया 4 मार्ट तक सीबीआई की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बीच मनीष सिसौदिया के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। दरअसल मनीष सिसौदिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के तौर तरीके को चुनौती देने वाली याचिका दी थी। आपको बता दें की मनीष सिसौदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस केस की सुनवाई SC के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस नरसिम्हा की बेंच ने की। याचिका पर कोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए? घटना दिल्ली में हुई है लिहाजा सीधे सुप्रीम कोर्ट आ गए। ये परंपरा ठीक नहीं है। सीजेआई ने कहा कि आपके पास दिल्ली हाईकोर्ट का विकल्प मौजूद है।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार पूछताछ के लिए बुलाया था। ऐसा माना जा रहा था कि आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और ठीक वैसा ही हुआ। सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी से लेकर सरकार तक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसको लेकर सियासत भी हो रही है।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि रविवार को सीबीआई ने पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। दरअसल 17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने राज्य में नई शराब नीति लागू की थी। पॉलिसी के तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए और हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं। इस तरह से कुल मिलाकर 849 दुकानें खुलनी थीं। नई शराब नीति में दिल्ली की सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया था। इसके पहले तक दिल्ली में शराब की 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40 प्रतिशत प्राइवेट थीं। नई पॉलिसी लागू होने के बाद 100 प्रतिशत प्राइवेट हो गईं थीं। सरकार ने तर्क दिया था कि इससे 3,500 करोड़ रुपये का फायदा होने वाला है।
ADVERTISEMENT