दिल्ली: उप राज्यपाल ने रिश्वतखोरी मामले में दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के अधिकारी के खिलाफ जांच को मंजूरी दी
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने राजस्व विभाग के एक उप-रजिस्ट्रार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच को हरी झंडी दे दी है। अधिकारी ने कथित तौर पर आवेदकों से रिश्वत की मांग की थी।
ADVERTISEMENT
Delhi News : दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के एक उप-रजिस्ट्रार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच को हरी झंडी दे दी है। अधिकारी ने कथित तौर पर आवेदकों से रिश्वत की मांग की थी। राज निवास के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जनकपुरी के उप-रजिस्ट्रार योगेश गौड़ के खिलाफ शिकायतें 2019 और 2020 में दर्ज की गई थीं। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उपराज्यपाल ने कहा कि न्याय के हित में, अधिकारी के खिलाफ आरोपों की जांच करने की जरूरत है और सतर्कता निदेशालय को भ्रष्टाचार-रोधी शाखा (एसीबी) से प्राप्त अनुरोध पर उचित जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।’’
सक्सेना ने कहा कि संबंधित अधिकारी के इस कृत्य के ‘‘ठोस साक्ष्य’’ हैं।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि सतर्कता निदेशालय ने पाया कि राजस्व विभाग ने शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण नहीं दिया। इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत जांच की सिफारिश की गई।
PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT