एक बोतल खरीदो, दूसरी मुफ्त...ऑफर के चक्कर में पगलाए लोग, शराब के ठेकों पर मारामारी
दिल्ली में शराबियों की लगी लॉटरी, एक बोतल पर एक बोतल फ्री, शराब की दुकानों पर लंबी लम्बी लाइन, liquor shops offer Buy 1 Get 1, people form long queues to avail discounts, LATEST DELHI NEWS, READ MORE
ADVERTISEMENT
अमित सिंह के साथ गोपाल शुक्ल की रिपोर्ट
LATEST CRIME NEWS: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों बेवड़ों की चांदी है। ठेकों के बाहर ठेलम ठेल मची हुई है। दिल्ली में कहीं भी निकल जाओ, शराब के खरीदारों की लंबी लंबी कतारें दिखनी शुरू हो जाती है। और ये सिलसिला सुबह नौ बजे से शुरू होकर रात नौ बजे तक ऐसे चलता है मानों शराब की सहालक आ गई हो।
अक्सर रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामानों की दुकानों में सेल का बोर्ड या होर्डिंग्स लटकी हुई दिख जाता है जिसमें बाय वन गेट वन की ऐसी लाइन लिखी होती है जिसका जादू ग्राहकों को सबसे ज़्यादा अपनी ओर खींचता है। दिल्ली में शायद ये बाज़ारू टोटका पहली बार शराब की दुकान पर आजमाया गया।
ADVERTISEMENT
टोटके का चल गया जादू
LATEST CRIME NEWS: इस टोटके ने ऐसा जादू चलाया कि राजधानी में शराब की दुकानों से भीड़ हटने का नाम ही नहीं ले रही। आलम ये है कि बीते एक हफ़्ते में दिल्ली में इतनी शराब बिक गई जितनी पिछले कई महीनों में कभी नहीं बिक पायी।
ADVERTISEMENT
दारू की दुकान में बाय वन गेट वन के फॉर्म्यूले ने ऐसा असर दिखाया है कि दूर दूर से चलकर लोग दिल्ली से दारू ख़रीदने की रेस लगा रहे हैं। दिल्ली में कई लोगों को लग रहा है कि अचानक दिल्ली में ऐसा क्या हो गया कि शराब क़रीब क़रीब फ्री बिकने लगी। कई कई Wine Shop में तो शराब के अलग अलग ब्रांड्स की ऐसी सेल लगी है कि एक पेटी ख़रीदो दूसरी पेटी फ्री में मिल रही है।
ADVERTISEMENT
दिल्ली के जहांगीरपुरी, शाहदरा, मयूर विहार और अशोक नगर समेत कई जगहों पर IMFL ब्रांड यानी INDIAN MADE FOREIGN LIQUEUR पर 35 % से भी ज़्यादा तक छूट दी जा रही है। और इस छूट को लूटने की गरज से ही NCR के लोग दिल्ली पहुँचकर आजकल शराब की शॉपिंग करने में व्यस्त हैं।
सस्ती शराब की ये है वजह
LATEST CRIME NEWS: सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि दिल्ली में शराब लगभग मुफ़्त सी बिकने लगी। असल में दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति ने शराब के शौकीनों को WINE SHOP के बाहर लाइन लगाने को मजबूर कर दिया है। हर कोई एक ही गाना गाते हुए शराब खरीद रहा है कि ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा।
क्योंकि यहां एक शराब की बोतल के साथ एक बोतल फ्री की स्कीम चल रही है। और ये भारी डिस्काउंट एक बेहतरीन फॉर्म्यूला साबित हो गया। इसकी बड़ी वजह है दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति यानी एक्साइज़ पॉलिसी। जिसने दिल्ली में भारी डिस्काउंट बहार ला दी। और शराब के ठेकेवालों की ज़रूरत इस वक़्त की न सिर्फ ये ज़रूरत भी है बल्कि उनकी मजबूरी भी है।
ठेका मालिकों ने बहाई शराब की नदियां
LATEST CRIME NEWS: दिल्ली में ठेका चलाने वालों को पिछले साल का सारा स्टॉक 31 मार्च तक ख़त्म कर देना है। ऐसा इसलिए क्योंकि तभी ठेकेवालों और WINE SHOP के लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा। इसीलिए ठेका मालिकों ने IMFL के कई ब्रांड पर तो 35 फीसदी तक की छूट दे दी है।
दुकानदारों की मानें तो कुछ ऐसे ब्रांड भी हैं जो दुकान में बहुत ज़्यादा तादाद में पड़े हुए हैं ।क्योंकि पिछले साल उनकी बिक्री उतनी हुई नहीं जितनी होनी चाहिए, ऐसे में ठेकेदारों ने सोचा कि एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री वाला फॉर्म्यूला अपना लिया जाए। जिससे कम से कम स्टॉक तो निकल ही जाएगा।
अच्छा मजे की बात ये है कि ये स्कीम सिर्फ शराब पर ही नहीं बल्कि बीयर पर भी लागू है। बस दुकान के बाहर बड़े बड़े बोर्ड लग गए बाय वन गेट वन फ्री। एक दुकानदार ने बताया कि ये स्कीम फिलहाल 28 फरवरी तक ही लागू रहेगी। उसके बाद स्टॉक की स्थिति देखने के बाद देखा जाएगा।
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति
LATEST CRIME NEWS: अब सवाल उठता है कि आखिर दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति है क्या? दिल्ली सरकार ने साल 2021-22 के लिए नई आबकारी नीति को मंज़ूरी दी जो पिछले साल 17 नवंबर से लागू भी हो गई। इस नई नीति के तहत राजधानी को 32 ज़ोन में बांटा गया है। और हरेक ज़ोन के लिए 849 लाइसेंस आवंटित किए गए।
जिसका असर ये हुआ कि हरेक ज़ोन में औसतन 26 से 27 शराब की अतिरिक्त दुकानें खुल रही हैं या फिर खुलने वाली हैं। सरकार की नई पॉलिसी के तहत एक ज़ोन में आठ से नौ वार्ड को इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा नीलामी के ज़रिए ज़ोन के आधार पर लाइसेंस देने का इंतज़ाम किया गया है।
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत शराब की अधिकतम खुदरा क़ीमतें भी सरकार ने ही तय कर दी हैं जिसकी वजह से दिल्ली में शराब के किसी भी ठेके पर 30 से 40 फीसदी तक की छूट बड़ी ही आसानी से मिल रही है। जबकि पहले WINE SHOP वाला चाहकर भी एक रुपया नहीं छोड़ पाता था, क्योंकि शराब की दुकान में छूट देने की मनाही थी।
ठेकेवाले ने बताया पूरा सच
LATEST CRIME NEWS: शराब की दुकान पर लगी लंबी लाइनें और बेताब होते बेवड़ों को देखने के बाद जब सवाल उठा कि तो एक आबकारी अधिकारी से इस बिक्री के बारे में पूछा गया। आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि असल में इन दिनों शादी का मौसम है, कोरोना की मार की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ लॉन्ग वीकेंड भी एक ऐसी वजह है जिससे शराब के ठेकों पर लगी लाइन लम्बी दिखाई दे रही है।
हालांकि आबकारी अधिकारी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि नकली शराब की वजह से सस्ती बेची जा रही है। क्योंकि ये खबर भी उड़ी थी कि दिल्ली में नकली शराब की सप्लाई ज़्यादा हो गई जिसकी वजह से शराब के ठेकों में सस्ती शराब बिक रही है।
आबकारी अधिकारी ने तो सरकारी बयान दे दिया लेकिन शराब की दुकानवाले ने असली वजह बताई कि शराब के दाम एकदम से कम होने के बाद उत्तर प्रदेश राजस्थान और हरियाणा से लोग आ रहे हैं और गाड़ी भर भरकर शराब की पेटियां ले जा रहे हैं।
दूसरा अपनी दुकान पर भीड़ बढ़ाने के लिए कुछ ठेकेदारों ने अपने मुनाफ़े में कुछ कटौती करके भारी डिस्काउंट कर दिया जिसकी वजह से भीड़ लग गई।
ADVERTISEMENT