Delhi liquor policy केस में अदालत ने बीआरएस नेता के. कविता की हिरासत बढ़ाई, सीबीआई ने तिहाड़ जेल में की पूछताछ

ADVERTISEMENT

Delhi liquor policy केस में अदालत ने बीआरएस नेता के. कविता की हिरासत बढ़ाई, सीबीआई ने तिहाड़ जेल मे...
जांच जारी
social share
google news

Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन के मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत को मंगलवार को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया था कि कविता ने गवाहों को प्रभावित करने और सबूतों से छेड़छाड़ के प्रयास किये थे। ईडी एवं सीबीआई मामलों से संबंधित विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कविता की हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। उन्हें पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया था। न्यायाधीश ने ईडी की दलील पर यह फैसला सुनाया। ईडी ने दलील रखते हुए कहा था कि कविता ने गवाहों को प्रभावित करने और सबूतों से छेड़छाड़ के प्रयास किये थे।

CBI ने के. कविता से तिहाड़ जेल में की पूछताछ

ईडी ने अदालत को बताया, ''इसलिए कविता की न्यायिक हिरासत को बढ़ाया जाना चाहिए।'' कविता की ओर से पेश हुए वकील नितेश राणा ने आरोपी की हिरासत बढ़ाने की मांग करने वाली ईडी की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि बीआरएस नेता की गिरफ्तारी के बाद से जांच एजेंसी की अर्जी में कुछ भी नया बदलाव नहीं आया है। वकील ने अदालत से कहा, ''कोई नया आधार नहीं है। अर्जी में किसी भी नयी चीज का जिक्र नहीं है।'' न्यायाधीश ने सोमवार को यह कहते हुए कविता को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था कि प्रथम दृष्टया उन्होंने न केवल सबूत नष्ट किया बल्कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित भी किया और यदि उन्हें राहत दी जाती है तो इस बात की ‘पूरी संभावना’ है कि वह ऐसा करती रहेंगी। इस बीच सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सीबीआई ने कविता से तिहाड़ जेल में पूछताछ की, जहां वह प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद से बंद हैं। 

के कविता पर क्या है आरोप?

विशेष अदालत ने एजेंसी को सह-आरोपी बुची बाबू के फोन से बरामद ‘व्हाट्सएप चैट’ और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों पर पूछताछ करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी को शराब लॉबी के पक्ष में आबकारी नीति में बदलाव के लिए कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारी शनिवार को तिहाड़ जेल गए थे जहां उनसे मामले के इन पहलुओं पर पूछताछ की गई। तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ के लिए अदालत की अनुमति अनिवार्य थी क्योंकि वह न्यायिक हिरासत में हैं। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता पर “साउथ ग्रुप” की प्रमुख सदस्य होने का आरोप लगाया गया है। ‘साउथ ग्रुप’ ने कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के एक बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ईडी ने 15 मार्च को 46 वर्षीय कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜