दिल्ली में डबल मर्डर मामले में कम्प्यूटर टीचर और म्यूजिक कंपोजर हुए गिरफ्तार
Delhi Double Murder: दिल्ली के कृष्ण नगर में बुजुर्ग मां और बेटी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया.
ADVERTISEMENT
Delhi Murder: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कृष्णा नगर (Krishna Nagar) से हत्या का मामला सामने आया है. दो आरोपियों में से एक आरोपी किशन सिंह एक लड़कीं को कंप्यूटर क्लास देता था. वहीं दूसरा आरोपी अंकित कुमार को किशन ने हत्या (Murder) करने के लिए अपने साथ बुलाया था. आरोपी अंकित ने आने वाली एक वेब सीरीज में गाना भी गाया है और भोजपुरी फ़िल्म (Bhojpuri films) में भी गानों के साथ खुद को म्यूजिक कम्पोजर (music composer) बता रहा है. दअरसल 31 मई को दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके के घर में राजरानी (76) और उनकी बेटी गिन्नी करार (39) की हत्या कर दी गई थी. मृतक राजरानी आकाशवाणी में काम कर चुकी थी और तबला आर्टिस्ट रह चुकी थी. इनकी बेटी गिन्नी करार जिसको सुनने और बोलने में दिक्कत थी.
ऐसे रची हत्या की साजिश
गिन्नी MA Fine Arts कर चुकी थी. घर में ये दोनों ही रहते थे, दो और बहने हैं जो अलग रहती हैं. पिता का निधन हो चुका है. मृतक राजरानी ने अपनी बेटी गिन्नी को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन सर्च कर कई टीचर को रखा हुआ था. जिसमे एक टीचर किशन सिंह भी था जो कम्प्यूटर क्लास लेता था. ये टीचर जब गिन्नी की क्लास लेता था तो इसने गौर किया इस घर की मकान मालकिन के बैंक खाते में लाखों रुपए हैं और फिर घर पर भी काफी रुपए हो सकते हैं. इस वजह से इसने दोनों को मारकर रुपयों को हड़पने का प्लान बनाते हुए हत्या की साज़िश रची. इस साजिश में अपने दोस्त म्यूजिक कंपोजर अंकित कुमार को आसाम से बुलाया और रुपयों का लालच देकर उसे हत्या की साज़िश में शामिल किया. दोनों ने कई दिनों तक पहले रेकी की और फिर मौका पाकर दोनों की हत्या की.
घर से पहले की चोरी फिर हत्या
घर में रखा एपल लैपटॉप, महंगी घड़ियां और 50-60 हज़ार रुपए और अन्य मंहगा सामान अपने साथ लेकर फरार हो गए. 31 मई को जब आस-पास के लोगों को बदबू आने लगी तो पुलिस को फोन किया गया. तब पुलिस ने देखा की दोनों की गला रेतकर हत्या की गई थी. आरोपियों ने सोचा था की घर में काफी कैश और ज्वैलरी होगी, पर ऐसा नहीं था. लेकिन सीसीटीवी की मदद से आरोपी किशन सिंह का पीछा करते हुए पुलिस उसके घर लक्ष्मी नगर तक पहुंच गई. जिसके बाद इस हत्या से पर्दा उठ गया फिर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT