‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ का मामला: आचार समिति ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाया, महुआ के विदेश दौरों पर भी नज़र
DELHI MAHUA MOITRA: लोकसभा की आचार समिति ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा को उनके खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने’ के आरोपों के संदर्भ में 31 अक्टूबर को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है।
ADVERTISEMENT
DELHI BIG NEWS: लोकसभा की आचार समिति ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा को उनके खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने’ के आरोपों के संदर्भ में 31 अक्टूबर को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है।
समिति की बैठक के बाद बृहस्पतिवार को इसके प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर ने यह भी कहा कि वे तृणमूल सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच में गृह और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों से सहायता मांगेंगे।
सोनकर ने कहा कि मोइत्रा को 31 अक्टूबर को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।समिति ने बृहस्पतिवार को वकील जय अनंत देहाद्रई और भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए।
ADVERTISEMENT
भाजपा सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गये 61 प्रश्नों में से 50 अडानी समूह पर केंद्रित थे। बिरला ने मामले को आचार समिति को भेज दिया था।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT