पहली बार आया एक्सीडेंट का फुटेज सामने, ...जब स्कूटी और कार का हुआ था आमना-सामना
Delhi kanjhawala Case: क्या रात 2 बज कर 5 मिनट और कुछ सैकेंड पर हुआ था एक्सीडेंट? आईए समझिए 40 सैकेंड में गेम?
ADVERTISEMENT
Delhi kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला में आए एक सीसीटीवी से तस्वीर कुछ-कुछ साफ होती नजर आ रही है। क्या एक्सीडेंट 2 बज कर 5 मिनट पर हुआ था? इसकी जांच चल रही है, लेकिन ये पहली मर्तबा था, जब स्कूटी और कार का आमना-सामना हुआ था।
अब आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते है।
एक फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि स्कूटी कृष्णा विहार इलाके से 2 बज कर 4 मिनट 41 सैकेंड से होकर गुजरी थी। यहां एक सीसीटीवी में दोनों कैद हुए हैं। इसी क्रम में कार भी कृष्णा विहार इलाके से उसी जगह से होकर गुजरी। वक्त था 2 बज कर 5 मिनट 19 सैकेंड। तो क्या उस वक्त एक्सिडेंट हुआ था? हालांकि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि कार जैसे ही गुजरी, काफी देर गति से थी, लेकिन उसमें लड़की फंस गई थी। ये नजर नहीं आ रहा है।
ADVERTISEMENT
इससे पहले एक और सीसीटीवी सामने आया है , जब सुल्तानपुर माजरा में किलर कार डिपर मारती है। फिर खुद कार ड्राइवर कार निकाल कर ले जाता है। ये सीसीटीवी करीब 2 बज का है। तो क्या उसी क्रम में कार आगे बढ़ते-बढ़ते कृष्णा विहार पहुंची। ये भी जांच की जा रही है।
उधर, पुलिस पूछताछ में ये बात सामने आई है कि दोनों लड़कियां पार्टी से एक साथ निकली थी। इसका एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें लड़कियां स्कूटी पर बैठ कर जा रही है। रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से अंजलि नए साल की पार्टी करके निकलती दिखाई दे रही है। अंजलि ही वो लड़की है, जिसकी हादसे में मौत हुई थी। पिंक T-शर्ट में अंजलि है, जबकि रेड T-शर्ट में अंजलि की दोस्त निधि है। उस वक्त स्कूटी निधि चला रही है जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है। यहां से निधि स्कूटी चलाकर जाती है।
ADVERTISEMENT
जांच में पता चला है कि कुछ दूरी पर अंजलि कहती है स्कूटी मैं चलाऊंगी जिसके बाद अंजलि स्कूटी चलाती है और निधि पीछे बैठ जाती है। इसके बाद हादसा हो जाता है। इस घटना में निधि को हल्की चोट आती है और वो डर कर मौके से भाग जाती है। उधर,अंजलि का पैर कार में फंसता है और कार के साथ घसीटती चली जाती है।
ADVERTISEMENT
इस घटना से ये साफ हो जाता है कि आखिर ऐसे कौन से हालात थे कि निधि मौके से भाग गई।
क्या निधि डर गई, इसलिए वो वहां से भाग गई?
क्या लड़कों को देखकर निधि डर गई?
क्या लड़कों ने निधि का कुछ देर तक पीछा किया था?
पैदल क्यों भाग गई निधि और रात के दो बजे कहां भाग कर पहुंची निधि?
क्या दोनों ने घरवालों को बिना बताए पार्टी की थी, इसलिए वो डर गई थी?
क्या निधि ने आपबीती अपने घरवालों को बताई थी?
क्या उसके घरवालों ने अंजलि के परिजनों को सारी बात बताई थी?
क्या निधि को इस बात का डर था कि कार वाले से झगड़ा होगा, इसलिए वो भाग गई?
क्या निधि को पता था कि अंजलि कार में फंस गई है?
ये ऐसे तमाम सवाल है, जिनका जवाब पुलिस खोज रही है।
Delhi: रात 1.45 पर 2 लड़कियां होटल से निकली...3.24 पर कॉल आई… 4.11 पर लाश मिली?ADVERTISEMENT