Delhi Kanjhawala Case: प्रेशर आया तो पुलिस को मोटिव मिल गया, परिवार बोला - निधि पर क्यों कार्रवाई नहीं?
Delhi Kanjhawala Case: कंझावला कांड में गृह मंत्रालय ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। परिवार अब निधि पर कार्रवाई चाहता है।
ADVERTISEMENT
हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Kanjhawala Case: कंझावला कांड में अब हत्या के तहत एफआईआर दर्ज होगी। ये निर्देश दिया है गृह मंत्रालय ने। गृह मंत्रालय ने ये एक्शन स्पेशन सीपी शालिनी सिंह की रिपोर्ट के बाद लिया है। आईपीएस शालिनी सिंह ये जांच कर रही थी कि इस मामले में पुलिस ने कहां-कहां लापरवाहियां बरती।
इसकी एक रिपोर्ट उन्होंने गृह मंत्रालय को सौंपी है। इसके बाद अंजलि का परिवार अब थोड़ा संतुष्ट नजर आ रहा है। उनका कहना है कि अब उनकी बेटी को इंसाफ मिल जाएगा लेकिन परिवार का कहना है कि निधि पर भी कार्रवाई हो।
ADVERTISEMENT
गृह मंत्रालय ने कहा कि वारदात के वक्त जो पीसीआर वैन और पिकेट तैनात थीं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इनमें जो भी पुलिसकर्मी मौजूद थे, उन्हें सस्पेंड किया जाए। जांच में पता चला है कि रूट में तीन पीसीआर वैन की ड्यूटी थी।
मंत्रालय ने कहा कि इलाके के डीसीपी स्पष्टीकरण दें कि कानून व्यवस्था के क्या इंतजाम थे? अगर कुछ उचित जवाब नहीं है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
ADVERTISEMENT
वारदात की जगह के आसपास के इलाकों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए, ये आदेश भी गृह मंत्रालय ने दिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT