Delhi Crime: दिल्ली की दो करोड़ की चोरी में चौंकाने वाला खुलासा, हीरे-सोने के जेवर व लाखों की घड़ियां बरामद
Delhi News: दिल्ली के सीआर पार्क में हुई दो करोड़ की चोरी का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने मंहगे जेवर व घड़ियों के अलावा कैश भी बरामद किया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: पुलिस ने दिल्ली की दो करोड़ (Two Crore) की चोरी (Theft) में खुलासा करते हुए लाखों रुपए की ग्रीन डायल रोलेक्स घड़ी, बाल्मेन, चोपर्ड, रोजर डुबोइस, हुब्लोट, बुलगारी घड़ी, सोने और हीरे के आभूषणों की घड़ी व एक एप्पल वॉच बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने होरे के कंगन, सोने के जेवरात और लाखों के डॉलर और यूरो करंसी बरामद की है।
26 दिसंबर को सीआर पार्क में पुलिस को एक वकील के घर चोरी होने के खबर मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि चोरी की वारदात हरजीत सिंह के घर में हुई है। यहां टावर बी, 005, किंग्स कोर्ट, जीके 2 में रहने वाले हरजीत सिंह का परिवार 23 दिसंबर को भारत से बाहर चला गया था।
26 तारीख को जब घर के केअर टेकर प्रदीप घर खोला तो देखा कि घर का सामान फर्श पर पड़ा है और कीमती सामान, नकद, आभूषण, घड़ियां, नए मोबाइल फोन आदि चोरी पाए गए। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दिल्ली उच्च न्यायालय का एक वरिष्ठ अधिवक्ता है और अधिवक्ता नें पुलिस को बताया कि चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये होगी।
ADVERTISEMENT
चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने करीब 40 कैमरों की फुटेज को ट्रैक किया। जांच में पुलिस को पता चला कि दो करोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि हरजीत सिंह के घऱ में काम करने वाला उनका पुराना एंप्लाई शोएब लाला था। अब पुलिस ने शोएब की तलाश शुरु कर दी।
इलेक्ट्रामिक सर्विलांस के जरिए पुलिस को शोएब की लोकेशन आजादपुर इलामे में मिली। लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस टीम आजादपुर बस स्टैंड पहुंची और दिल्ली से भागने की कोशिश कर रहे आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कब्जे से लूट का करोड़ों का माल बरामद कर लिया है।
ADVERTISEMENT
आरोपी नशे का आदी है और इसलिए अपनी लत की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी को पता था कि घर के मालिक क्रिसमस मनाने के लिए अपने परिवार के साथ विदेश जाते हैं और उनके घर में कोई नहीं रहता है। चूँकि वह वहाँ काम करता था, उसे ठीक-ठीक पता था कि वहाँ क्या रखा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT