Delhi violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में इस वजह से हुई हिंसा, FIR में हिंसा पर खुलासा
Delhi violence: मस्जिद के पास कुछ लोग आए और बहस करने लगे- हिंसा को लेकर FIR में खुलासा
ADVERTISEMENT
Delhi Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti Violence) के मौके पर हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 लोग हिरासत में हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की गई. इसमें दावा किया गया है कि शोभायात्रा शांति से चल रही थी. जब शोभायात्रा जामा मस्जिद के पास यात्रा पहुंची, तो कुछ लोग वहां आए और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगे. बताया जा रहा है कि यहीं से हिंसा की शुरुआत हुई.
पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने FIR दर्ज की है. FIR में उल्लेख किया गया है कि जहांगीरपुरी क्षेत्र में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में एक पक्ष की ओर से शोभायात्रा निकाला जा रहा था. तभी करीब 4-5 लोग आए और शोभायात्रा निकालने वाले लोगों से बहस करने लगे. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. इससे शोभायात्रा में भगदड़ मच गई
FIR में उल्लेख है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को पथराव रोकने और शांति बनाए रखने के लिए राजी करने के बाद अलग किया, लेकिन कुछ देर बाद दोनों पक्षों की ओर से फिर से नारेबाजी और पथराव शुरू हो गया. स्थिति को संभालने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने बार-बार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. लेकिन एक तरफ से लगातार पथराव किया जा रहा था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 40-50 आंसू गैस के गोले दागे गए. भीड़ को तितर-बितर की गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई FIR में कहा गया है कि भीड़ द्वारा पुलिस पर फायरिंग और पथराव किया गया. इसमें एसआई मेडलल के बाएं हाथ में गोली लग गई. जबकि 6-7 पुलिसकर्मी और एक आम आदमी को भी गंभीर चोटें आई हैं. इतना ही नहीं उपद्रवी भीड़ ने स्कूटी में आग लगा दी. साथ ही 4-5 वाहनों में तोड़फोड़ की.
ADVERTISEMENT