Delhi News: जहांगीर पुरी में हत्या, इलाके में फोर्स तैनात
Delhi Jahangirpuri News: दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। दरअसल, आरोप है कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने 45 साल के इस व्यक्ति की हत्या की।
ADVERTISEMENT
Delhi Jahangirpuri News: दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना इलाके में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। दरअसल, आरोप है कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने 45 साल के इस व्यक्ति की हत्या की। मृतक सब्जी बेचता था। उसका नाम राम निवास था। वो इलाके में प्याज़ का ठेला लगाता था। कथित तौर साइड न देने पर व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।
ये वारदात जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में हुई। इलाके में पुलिस बल तैनात है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ओर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि जहागीरपुरी सी ब्लाक वो ही इलाका है, जहां पहले हिंसक घटनाएं हुई थी।
इसके अलावा एक और घटना हुई, जिसमें संजय नाम के शख्स ने किसी नाबालिग की पिटाई कर दी। इस सिलसिले में पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी नार्थ वेस्ट मीणा के मुताबिक, दोनों मामले अलग-अलग है। जांच जारी है। एहतियातन फोर्स लगाई गई है।
ADVERTISEMENT