दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बेलीज नागरिक के पास से 70 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
Drugs Siezed: दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बेलीज नागरिक को पकड़कर उसके पास से 70 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन जब्त की गई है।
ADVERTISEMENT
Drugs Siezed: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारी मात्रा में ड्रग्स मिलने का मामला सामने आया है। सेंट्रल अमेरिकी देश का नागरिक उस वक़्त पकड़ा गया जब वो खाड़ी के देश से होते हुए भारत पहुँचा था। बताया जा रहा है कि बेलीज देश के एक नागरिक के पास से करीब 70 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है। इस बात की जानकारी सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को दी।
Drugs Siezed: सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि आरोपी रविवार को दोहा से लौटने के बाद सुरक्षा कर्मियों के जरिए रोका गया। बयान के मुताबिक आरोपी के सामान की गहन जांच करने पर उसके ट्रॉली बैग के नीचे और ऊपर के हिस्से में नशे की सामग्री मिली, जो कि खासतौर पर तैयार किए गए जगहों पर छुपाकर रखी गई थी।
Drugs Siezed: बयान के अनुसार उसके सामान में से 9.95 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 69.95 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। विभाग ने कहा कि आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT
सिर्फ इतना ही नहीं पकड़े गए बेलीज के नागरिक से ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो किसी अंतरराष्ट्रीय सिंडीकेट का हिस्सा है और इससे पहले वो कितनी बार हिन्दुस्तान आकर नशे की खेप की सप्लाई कर चुका है।
Drugs Siezed: सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ अरसे से खाड़ी देशों के रास्ते ड्रग्स की सप्लाई का सिलसिला बहुत तेजी से बढ़ा है। खासतौर अफ्रीकी और सेंट्रल अमेरिकी देश के ड्रग्स स्मगलर इस रास्ते से हिन्दुस्तान ड्रग्स लेकर आते हैं और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के रास्ते से लौट जाते हैं।
ADVERTISEMENT
फिलहाल तो सुरक्षा एजेंसियों ने इस रूट की नाकाबंदी कर दी है और कई ऐसे ड्रग्स तस्करों की पहचान भी की है जो इस रूट के जरिए नशे की खेप पहुँचा रहे थे।
ADVERTISEMENT
ये भी पता चला है कि अफ्रीकी देशों के कई नागरिक स्टूडेंट और टूरिस्ट वीजा लेकर हिन्दुस्तान आ रहे हैं। जिनका असली मकसद नशे की सप्लाई करना देखा गया है। हालांकि सूत्रों ने ऐसे किसी खास देश का ज़िक्र नहीं किया लेकिन उनका मानना है कि आमतौर पर जिन देशों के छात्र भारत में आकर पढ़ाई करते हैं वहां के नागरिकों को ड्रग्स सिंडीकेट अपना मोहरा बना रहा है।
ADVERTISEMENT