कहां हैं विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा सर? कुछ बोल क्यों नहीं रहे? सोशल मीडिया पर भड़के लोग
Delhi IAS Coaching Vikas Divyakirti & Avadh Ojha: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई 3 IAS Aspirants की मौत ने सिस्टम को हिला कर रख दिया है। अब लोग स्टूडेंट्स के रोल मॉडल बने विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा से सवाल पूछ रहे हैं कि खुद नियमों की अनदेखी कर बेसमेंट में कोचिंग चलाने वाले ये दोनों टीचर कोचिंग सेंटर की लापरवाही से हुई बच्चों की मौत पर खामोश क्यों हैं।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
कहां है विकास दिव्यकीर्ति और अधव ओझा सर?
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
कोचिंग सेंटर के महाघोटाले पर खामोश दोनों दिग्गज
Delhi IAS Coaching Vikas Divyakirti and Avadh Ojha: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई बच्चों की मौत ने सिस्टम को हिला कर रख दिया। पुलिस की जांच जारी है। उधर अब सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि कहां गायब हो गए विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा, और अलख पांडे सर।' उनकी चुप्पी से छात्रों में जबरदस्त गुस्सा है। छात्रों का कहना है कि ऐसे वक्त में इन रोल मॉडल्स को हमारे बीच होना चाहिए था।
लोग लिख रहे हैं- आज जब इन UPSC Aspirants को सबसे ज्यादा अपने Role Model वाले टीचर की जरूरत थी तो वह नहीं आए, तो अब क्या मुंह लेकर वह अपने एसी कारों में बैठकर अगले दिन कोचिंग सेंटर में पढ़ाने आएंगे।
vgh@VikashKuma5898 ने लिखा- विकास दिव्यकीर्ति @विकासदिव्यकीर्ति और अवध ओझा भी चलाते हैं IAS की कोचिंग, लेकिन दिल्ली की घटना पर दोनों चुप हैं, आप जानते हैं क्यों? क्योंकि विकास दिव्यकीर्ति खुद बेसमेंट में कोचिंग चलाते हैं, इसलिए उनमें ज्ञान देने का साहस नहीं था।
ADVERTISEMENT
Shoaib INDIA@ShoaibIND ने लिखा- सहमत हों या असहमत, विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा दोनों शिक्षक नहीं बल्कि व्यवसायी हैं।
Siddhant Kumar #stufflistingsarmy @Sid9135 ने लिखा - कहां गए ज्ञान के देवता विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा साहब...
ADVERTISEMENT
Uttam Yadav@Uttamveeryadav ने लिखा - कहाँ है? विकास दिव्यकीर्ति सर, कहाँ है? अवध ओझा सर, कहाँ है? शुभ्रा रंजन मैम, कहाँ है? अखिल मूर्ति सर, आप सब कहाँ गायब हो गये?'
ADVERTISEMENT
इस मामले में मुखर्जी नगर में दिल्ली नगर निगम (MCD) ने आईएएस गुरु विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर 'दृष्टि आईएएस' (Drishti IAS) को भी सील किया है। दृष्टि आईएएस सेंटर नेहरू विहार में वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहा था। सुरक्षा कारणों से कोचिंग सेंटर को सील किया गया है। उधर, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई भी जारी है। इस सिलसिले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन कार चालक की गिरफ्तारी को लेकर खुद दिल्ली पुलिस कटघरे में है।
स्टूडेंट्स में गुस्सा बरकरार
घटना के बाद स्टूडेंट्स में गुस्सा बना हुआ है। मुखर्जी नगर में छात्र इन मौतों के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। ये छात्र सड़कों को अवरुद्ध कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और छात्रों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। मॉडल टाउन के एसडीएम राजीव सिन्हा देर रात प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने मुखर्जी नगर पहुंचे। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। सोमवार को एमसीडी ने नेहरू विहार स्थित कोचिंग सेंटर दृष्टि (द विजन) को सील कर दिया।
दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर भी सील
एमसीडी ने बताया कि सर्वे के दौरान दिल्ली के नेहरू विहार स्थित टावर नंबर 1,2 और 3 के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चलती हुई पाई गई, जिसे सील कर दिया गया है। इससे पहले रविवार को दिल्ली नगर निगम ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया था। साथ ही कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया था।
लेकिन इस घटना ने कई सवाल जरूर खडे़ कर दिए हैं। अब एक तरफ सीलिंग की कार्रवाई चल रही है, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की। सिस्टम कैसे सुधरे इसके लिए कमेटी बना दी गई है, लेकिन सवाल वही है कि क्या कमेटी की सिफारिशों का पालन किया जाएगा? क्या एजेंसियां समय-समय पर ये चेक करती रहेगी कि सिफारिशों का पालन हो रहा है या नहीं? या खुद से ही कोचिंग सेंटर मालिक नियमों के प्रति सजग रहेंगे, ये सबसे बड़ा सवाल है।
ADVERTISEMENT