'हड्डियों का पाउडर बन जाता है' अमेरिकन बुली डॉग के काटने पर, ऐसे हुई इस खतरनाक डॉग्स की 'ब्रीडिंग'
American Bully Dog Attacked : दिल्ली में कुत्ते के हमले की एक और घटना सामने आई जिसमें सात साल की बच्ची को एक अमेरिकन बुली डॉग ने नोंच लिया।
ADVERTISEMENT

Delhi Dog Attacked: पालतू कुत्तों के हमले की ताबड़तोड़ घटनाओं ने पहले ही लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया है। औरइसी बीच एक और खबर ने सामने आकर इस डर को और भी ज़्यादा गहरा और संजीदा कर दिया है। और जिस डॉग ने रोहिणी में सात साल की मासूम बच्ची पर हमला किया उस डॉग के जबड़े की ताकत का अंदाजा बस इसी से लगाया जा सकता हैकि अगर वो काट ले तो हड्डी का पाउडर बन जाता है।
सात साल की बच्ची को कुत्ते ने नोंचा
ये खबर सामने आई है दिल्ली के रोहिणी इलाके से। यहां एक अमेरिकन बुली डॉग ने एक सात साल की बच्ची को बुरी तरह से काटकर जख्मी कर दिया। उस मासूम बच्ची के शरीर में कुत्ते के काटने के बाद जख्म के कई गहरे निशान हैं। और इस हमले के बाद से ही बच्चे सदमे में हैं। फिलहाल तो बच्ची का इलाज चल रहा है जबकि इधर बच्ची के पिता ने उस कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
शाम को दोस्तों के साथ खेलने जा रही थी बच्ची
बच्ची के पिता के मुताबिक मंगलवार की शाम पांच बजे करीब उनकी बेटी श्रीनी अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी। जैसे ही वो बच्ची घर की सीढ़ियों के नीचे उतरी उसके पड़ोस में रहने वाली मीनू का पेट अमेरिकी बुली नस्ल का डॉग उसे देखकर गुर्राने लगा। कुत्ते के गुर्राने से श्रीनी बुरी तरह से डर गई और कुत्ते से बचने की गरज से वो सीढ़ियों के जरिए तेजी से नीचे की तरफ दौड़ी। श्रीनी को दौड़ता देख वो डॉगी भी श्रीनी के पीछे भागा। इससे श्रीनी बुरी तरह से घबरा गई और तेजी से दूर भागने की कोशिश में वो गिर पड़ी। इसी बीच पीछे से दौड़कर आ रहे डॉगी ने उस पर झपट्टा मारा और उसे दबोचने के बाद उसे काटना शुरू कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के दायें बाजू में बुरी तरह से काट लिया जबकि उसके दांत और पंजों के जख्म बच्ची के शरीर में कई जगह लगे हैं।
ADVERTISEMENT
चीख पुकार सुनकर लोगों ने बचाया
कुत्ते के हमले से बुरी तरह से घबराई श्रीनी जब जोर से चीखी तो उसकी आवाज सुनकर वहां कुछ लोग पहुँचे और जैसे तैसे बच्ची को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। उसके बाद लोगों ने ही बच्ची को अस्पताल तक पहुँचाया।
कुत्ते के काटने के 15 जख्म
डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची को कुत्ते के काटने के करीब 15 जख्म आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत गंभीर है और उसे ठीक होने में अभी वक्त लगेगा। डॉक्टरों के मुताबिक कुत्ते के काटने से बच्ची के हाथ पीठ और आंख पर कई गहरे जख्म हो गए हैंं। फिलहाल बच्ची अस्पताल में भर्ती है जबकि बच्ची के पिता ने डॉग की मालिकिन मीनू के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
लेखक की बेटी पर हमला
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक रोहिणी के सेक्टर 25 इलाके में श्रीकांत भगत का परिवार रहता है। श्रीकांत मुखर्जी नगर और ओल्ड राजेंद्र नगर में सिविल सर्विसे की कोचिंग सेंटर चलाते हैं। वो खुद भी लेखक हैं और सिविल सर्विसेज की तैयारी पर कई किताबें भी लिख चुके हैं। उनकी बेटी श्रीनी दूसरी क्लास में पढ़ती है। पिछले दिन उनकी बेटी शाम के वक्त जब घर से बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेलने निकली थी।
ADVERTISEMENT
बैैन हैं इस नस्ल के कुत्ते
कुत्तों के हमलों की तेजी से बढ़ते वाकयों ने हर किसी को चौकन्ना कर दिया है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे जिस नस्ल के कुत्ते ने रोहिणी में 7 साल की बच्ची पर हमला किया वो नस्ल ब्रिटेन समेत कई देशों में बैन है। यहां तक कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अमेरिकन एक्सएल बुली डॉग को इंसानों के लिए खतरा बताया है। क्योंकि ये कुत्ते बेहद ताकतवर और खतरनाक होते हैं।
क्रॉस ब्रीडिंग के जरिए बने बुली डॉग्स
असल में लोग अमेरिकन बुली और पिटबुल डॉग को एक ही मान लेते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। दरअसल अमेरिकन बुली डॉग्स क्रॉस ब्रीडिंग के जरिए तैयार हुई एक नई नस्ल है। असल में पांच अलग अलग नस्ल के कुत्तों की ब्रीडिंग के बाद ये अमेरिकन बुली डॉग्स की नस्ल तैयार हुई। अमेरिकन बुली डॉग्स की पैरेंट ब्रीड अमेरिकन पिटबुल टेरियर है। और 1980 के दशक में इस ब्रीड को तैयार किया गया था। इस नस्ल के कुत्ते बहुत ताकतवर होते हैं। असल में इस ब्रीड को तैयार करने के लिए सभी मांसल जाति के कुत्तों का ही इस्तेमाल किया गया था।
चार तरह के होते हैं बुली डॉग्स
अमेरिकन बुली डॉग्स भी चार तरह के होते हैं जिनमें स्टैंडर्ड, पॉकेट, एक्सएल और क्लासिक। स्टैंडर्ड बुली डॉग का आकार मीडियम साइज का ही होता है जिनकी ऊंचाई बमुश्किल 16 से 20 इंच की होती है जबकि पॉकेट साइज का डॉग नाम के मुताबिक छोटे आकार का होता है। इसकी ऊंचाई सिर्फ 13 इंच से 16 इंच की ही होती है। जबकि एक्सएल और क्लासिक अमेरिकन बुली डॉग्स की हाइट सबसे ज़्यादा होती है। इसकी ऊंचाई 19 से 23 इंच की होती है।
ADVERTISEMENT