दिल्ली के पर्वतारोही की हिमाचल में संदिग्ध मौत, कुल्लू में नदी के तट पर लाश मिलने से सनसनी

ADVERTISEMENT

दिल्ली के पर्वतारोही की हिमाचल में संदिग्ध मौत, कुल्लू में नदी के तट पर लाश मिलने से सनसनी
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पिछले सप्ताह पार्वती नदी में गिरे एक पर्वतारोही का शव नदी के किनारे मिला है। पुलिस अफसरों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक गाइड और पोर्टर के साथ ट्रैकिंग कर रहे दिल्ली के एक शख्स की लाश मिली है।

ट्रैकिंग कर रहे दिल्ली के एक शख्स की लाश

लाश की पहचान अधिवक्ता शिव रॉय के तौर परह हुई। शिव राय की उम्र 30 साल थी। बताया जा रहा है कि शिव चार नवंबर को पोतराघाट में ट्रैकिंग के दौरान फिसल कर नदी में गिर गए थे। मंगलवार को उनका शव पोतराघाट से करीब दो किलोमीटर दूर नदी के किनारे देखा गया। 

कुल्लू में नदी के तट पर लाश मिलने से सनसनी 

कुल्लू के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) राजेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शव को आज शाम तक मणिकरण वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। बरशैनी गांव से खीरगंगा के रास्ते मंतलाई झील तक का रास्ता राज्य में सबसे मुश्किल रास्तों में से एक है। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜