Gurugram Crime : नशे में धुत युवक ने लड़की से कहा, मेरी बाइक पर बैठ, नहीं आई तो हेलमेट से खूब पीटा

ADVERTISEMENT

Gurugram Crime : नशे में धुत युवक ने लड़की से कहा, मेरी बाइक पर बैठ, नहीं आई तो हेलमेट से खूब पीटा
social share
google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

Gurugram Crime News : दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala Case) में नशे में धुत युवकों की अंजलि से दरिंदगी के बाद अब गुरुग्राम में एक युवती के साथ घटना सामने आई है. इसमें बाइक सवार युवक ने नशे में धुत होकर युवती को जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश की. आरोपी युवक ने लड़की को गाली देते हुए कहा कि 'मेरी बाइक पर बैठ'.

लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने हेलमेट से उसकी पिटाई कर दी. कुछ सेकेंड में ही आरोपी लड़के ने हेलमेट से लड़की के सिर पर इतनी बार हमला किए कि उसे 20 से ज्यादा टांके लगाने पड़े हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि पीड़ित लड़की के परिवार का दावा है कि जब 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया गया तो वे नशे में धुत मिले. परिवार का दावा है कि पुलिसकर्मियों ने भी शराब पी रखी थी. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

ADVERTISEMENT

Gurugram Girl Beaten Drunk Biker CCTV

ये घटना गुरुग्राम के बलदेव नगर की है. लड़की बलदेवनगर में ही रहती है. वो नौकरी करती है. रात में वो ऑटो से  घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक सवार युवक वहां पहुंचा. लड़की से नीचे उतरते ही बाइक सवार युवक कमल उर्फ काकू वहां पहुंचा. उसने लड़की से कहा कि मेरी बाइक पर बैठ. लड़की ने मना किया तो गुस्से में नशे में धुत लड़खड़ाते हुए वो लड़की के पास आया और हेलमेट हाथ में लेकर मारने लगा. इसे देख एक महिला भी बीच बचाव में आई. कुछ ऑटो वाले भी आए.

ADVERTISEMENT

इसके बाद लड़की की बहन और परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इनका दावा है कि जिस जिप्सी में पुलिसवाले वहां पहुंचे वो भी नशे में थे. पीड़िता को घायल हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसके सिर में 20 से ज्यादा टांके आए. बताया जा रहा है कि वो आरोपी लड़की से बदसलूकी भी की थी. वहीं, इस केस में पुलिस ने पीड़िता के परिवार पर ही समझौते का दबाव बनाया. जिससे परिवार काफी डरा हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜