Nikki Murder Case: हत्या की कहानी में आया नया ट्विस्ट, दिन के उजाले में की हत्या, मर्डर की जगह की तलाश में निकली पुलिस
Nikki Murder Case: दिल्ली में निक्की यादव मर्डर केस में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। दिल्ली पुलिस को पता चला है कि साहिल गहलोत ने निक्की यादव की हत्या दिन के उजाले में की थी और वो भी राजघाट के पास। अब सच क्या है और कत्ल का वक़्त और जगह क्या है...इ
ADVERTISEMENT
Nikki Murder Case: तो क्या निक्की के मर्डर की कहानी में ट्विस्ट है? साहिल की किस बात से उलझगई दिल्ली पुलिस? निक्की की हत्या कहां और कितने बजे की थी? हत्या वाली रात निक्की को लेकर कहां कहां गया था? क्या दिन के उजाले में साहिल ने किया निक्की का कत्ल? क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो पुलिस निक्की हत्या के आरोपी साहिल गहलोत को लेकर सुबह से जाँच में जुटी है।
पुलिस साहिल को कश्मीरी गेट में उस जगह भी लेकर गई जहाँ उसने बताया की गाड़ी में निक्की की हत्या की...लिहाजा पुलिस ने अब उस जगह के आस पास के तमाम सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं...इतना ही नहीं...पुलिस अब निज़ामुद्दीन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन भी साहिल को लेकर जाएगी। जहाँ वो निक्की को उस दिन लेकर गया था।
पुलिस की बातों पर यकीन किया जाए तो निक्की मर्डर केस की पूरी गुत्थी सुलझाने के लिए अब पुलिस मर्डर सीक्वेंस का पूरा रीक्रिएशन करेगी, साहिल के बयान को मौके पर जाकर पुख्ता करेगी, निक्की की हत्या की सही जगह और वक़्त का पता करेगी
दिल्ली पुलिस से पूछताछ में साहिल ने पुलिस बताया है की उसने कश्मीरी गेट बस अड्डे और राजघाट के पास निक्की की डेटा केबिल से गला घोंटकर हत्या की थी, और पुलिस के मुताबिक साहिल ने बताया की उस वक्त सुबह के करीब 9 बज रहे थे।
9 की रात सगाई के बाद रात 1 बजे के आसपास साहिल अपने चचेरे भाई की वेरना कार से घर से निकला। फिर वह उत्तम नगर निक्की के घर गया। तीन चार घंटे वहां रुकने के बाद तड़के 5:00 बजे वह घर से निकला निक्की के साथ फिर वह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए वहां पर जब टिकट नहीं मिला तो फिर दोनो आनंद विहार की तरफ गए वहां से जब उन्हें हिमाचल की बस नहीं मिली तो फिर वह दोनों राजघाट की तरफ होते हुए कश्मीरी गेट पहुंचे।
10 तारीख को ही साहिल की शादी थी इसलिए परिवार वाले लगातार साहिल को फोन करने लगे। जिसके बाद साहिल ने घर जाने की बात कही तो फिर साहिल और निक्की के बीच झगड़ा हुआ और 9:00 बजे के आसपास शाहिद ने निक्की की हत्या की और फिर निक्की की बॉडी को उसने आगे की सीट पर ही लिटाया और बेल्ट लगाकर और फिर मित्राओं गांव में ले जाकर अपने बंद ढाबे में फ्रिज में छिपा दिया।
ADVERTISEMENT