दिल वालों की दिल्ली में आई बाढ़, यमुना ने क्रॉस किया खतरे का निशान

ADVERTISEMENT

दिल वालों की दिल्ली में आई बाढ़, यमुना ने क्रॉस किया खतरे का निशान
Social Media
social share
google news

Delhi Flood: दिल्ली (delhi) में यमुना नदी (yamuna river) उफान पर है और बाढ़ का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. यमुना के पानी ने डेंजर लेवल को क्रॉस कर दिया है. 45 साल पुराना रिकॉर्ड भी पार कर दिया है. बारिश के बाद नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है. दिल्ली की सबसे बड़ी बुराड़ी ट्रासपोर्ट अथॉरिटी के दफ्तर में यमुना के बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों से किसी भी काम के लिए दफ्तर नहीं पहुंचने की अपील की गई है.

yamuna river | social media

Yamuna Crossed Water Warning: रिंग रोड (delhi ring road) पर पानी आने के बाद आने के बाद कश्मीरी गेट रास्ते को दिल्ली पुलिस ने बंद कर दिया है. बुराड़ी-अलीपुर से आने वाले ट्रैफिक को तिमालपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया है. यमुना का जलस्तर 208.48 मीटर दर्ज किया गया है. खतरे के निशान से 3 मीटर 15 मीटर ऊपर पानी पहुंच गया है. 

Heavy Rains | social media

 

ADVERTISEMENT

Heavy Rain: सीडब्लयूसी ने इसे एक्सट्रीम सिचुएशन करार दिया है. हर गुजरते घंटे के साथ स्थिति बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है. दिल्ली पुलिस ने बाढ़ संभावित इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है. 

Delhi News | social media

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜