Delhi Firecracker Punishment: दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर होगी 6 महीने की सजा!

ADVERTISEMENT

Delhi Firecracker Punishment: दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर होगी 6 महीने की सजा!
social share
google news

Delhi Firecracker Punishment: दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध तो पहले ही लगा दिया गया था, अब सरकार ने एक और फरमान जारी किया है। सरकार ने जुर्माने का भी ऐलान कर दिया है। अगर राजधानी में कोई भी शख्स पटाखे फोड़ता पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं उसे 6 महीने जेल में भी काटने पड़ सकते हैं।

पटाखे फोड़ने वालों की खैर नहीं!

यानी पटाखे फोड़ना, खरीदना, बेचना, स्टोरेज करना सभी जुर्म है। अलग अलग अपराधों के लिए अलग-अलग सजा है। लोग पटाखे न फोड़े, इसको लेकर अलग-अलग विभागों ने अलग-अलग टीमें बनाई है।

ADVERTISEMENT

दिल्ली सरकार ने 408 टीमें बनाई है। दिल्ली पुलिस ने असिस्टेंट कमिश्नर के सुपरविजन में 210 टीमें, आयकर विभाग 165 टीमें और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 33 टीमें बनाई है। अभी तक दिल्ली पुलिस द्वारा 2,917 किलो पटाखे जब्त किए जा चुके हैं। सितंबर में सरकार ने पटाखों पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया था। ये आदेश अगले साल जनवरी 1 तक जारी रहेगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜