Delhi Fire: नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, दो लोग ज़िंदा जल गए

ADVERTISEMENT

Delhi Fire: नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, दो लोग ज़िंदा जल गए
social share
google news

Delhi Fire: भीषण आग लगने के एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए। ये भीषण आग मंगलवार को दिल्ली के नरेला (Narela) की एक प्लास्टिक फैक्टरी (Plastic Factory) में लगी। ये आग इतनी भीषण थी जिसे बुझाने के लिए दमकल (Fire Brigade) की 11 गाड़ियां कई घंटों तक जूझती रही।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त फैक्टरी में आग लगी थी वहां काम करने वाले कर्मचारी उसी आग में बुरी तरह से फंस गए थे। बताया जा रहा है कि फैक्टरी में वो आग पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी।

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है अलबत्ता आग के बाद इलाक़े में अफरा तफरी का आलम जरूर हो गया। सबसे हैरानी की बात ये है कि आग लगने के बाद जबतक उसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुँचती तब तक आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ADVERTISEMENT

जिसकी वजह से अफरा तफरी ज़्यादा फैली। वीडियो में साफ देखा गया कि कैसे फैक्टरी की पहली मंजिल से धुएं का गुबार उठा और उसमें घुसकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फैक्टरी में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला।

Delhi Fire: बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दमकल विभाग ने क़रीब 20 कर्मचारियों को आग के घेरे से बाहर निकाला। हालांकि कुछ लोग बुरी तरह से झुलस भी गए।

ADVERTISEMENT

इस हादसे के बारे में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह सुबह पीसीआर कॉल थी जिसें नरेला इंडस्ट्रिलय एरिया की एक फुटबियर कंपनी में आग लगने की खबर आई थी। उस आग में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। इस आग में दो लोगों की मौत हो गई थी। जिनकी मौत हुई उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

ADVERTISEMENT

Delhi Fire: हालांकि इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में एक दुकान में ज़बरदस्त आग लगने की खबर थी जिसमें दुकान मालिक की जलकर मौत हो गई। पश्चिमी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में देर रात दुकान में आग लगने की इत्तेला पुलिस को मिली थी।

ये आग रात दो बजकर 20 मिनट के आस पास लगी थी। और उस वक़्त दुकान का मालिक वहीं दुकान के भीतर ही सो रहा था।

इस मामले में भी अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜