दिल्ली: ओल्ड सीमापुरी में लगी आग, दम घुटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

दिल्ली: ओल्ड सीमापुरी में लगी आग, दम घुटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
social share
google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

DELHI CRIME NEWS:दिल्ली में आग (Delhi Fire) लगने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। ये वाक्या राजधानी के ओल्ड सीमापुरी इलाके का है। वहां एक इमारत में आग लग गई थी। इससे दम घुटने से दो महिला और दो पुरुषों ने जान गंवा दी। घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की है। वहां मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में आग लगी थी। मारे गए सभी लोग एक ही कमरे में थे। फिलहाल फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

पूरा मामला

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, ओल्ड सीमापुरी के इस मकान में 58 साल के होरीलाल अपने परिवार के साथ रह रहे थे। सुबह करीब 4:07 बजे इलाके के लोगों ने घर से धुआं निकलते हुए देखा। फिर उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर की। घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें जिस मकान में आग लगी उसके नीचे एक एंबुलेंस खड़ी दिख रही है। तीन मंजिला घर के नीचे बहुत सारे लोग भी जमा हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। डीसीपी शाहदरा के मुताबिक, मृतकों में होरी लाल, उनकी पत्नी रीना, होरी लाल का बेटा आशू और बेटी रोहिणी शामिल है। होरी लाल शास्त्री भवन में पियोन थे और अगले साल उनकी रिटायरमेंट थी। उनकी पत्नी रीना नगर निगम में स्वीपर थी। बेटी पढ़ाई कर रही थी, जब कि उनका बेटा जाब तलाश रहा था।

गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में भी लगी आग

ADVERTISEMENT

उधर, गाजियाबाद में आज सुबह लगभग 5 बजकर 55 मिनट पर खोड़ा कॉलोनी की गली नंबर 1 इतवार बाजार में भी एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। तीन मंजिला मकान में नमकीन चिप्स बनाए जाते थे। जानकारी के मुताबिक, मकान के अंदर गैस सिलेंडर व काफी मात्रा में ड्रम में तेल था जिसमें आग लगने से स्थिति गंभीर हो गई थी। गैस सिलेंडर फटने से मकान की ऊपरी छत गिर गई थी और ड्रमों में रखा तेल बहकर नालियों में पहुंच गया था। फिलहाल फायर ब्रिगेड्स ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया है।

ADVERTISEMENT

दिल्ली पहुंचे समीर वानखेड़े, बोले- रिश्वतखोरी केस में नहीं बुलाया गया क्या आर्यन खान को मिलेगी जमानत ? बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई नवाब मलिक vs समीर वानखेड़े, क्या आरोपों में है सच्चाई ?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜